5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पार्ट-टाइम रेसलर्स के खिलाफ आवाज उठाई

WWE के पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स
WWE के पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स

WWE को सबसे ज्यादा आलोचनाओं का शिकार तब होना पड़ता है जब कंपनी में लगातार पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स की वापसी करवाई जा रही हो। व्यूअरशिप में बढ़ोतरी करने के लिए WWE समय-समय पर दिग्गज सुपरस्टार्स और पूर्व चैंपियंस की वापसी करवाती रही है।

द रॉक (The Rock), स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Steve Austin) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे बड़े सुपरस्टार्स निरंतर रेटिंग्स की दृष्टि से विंस मैकमैहन (Vince Mcmahon) के प्रोमोशन के लिए फायदे का सौदा साबित होते आए हैं। इन्हीं पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स की वापसी के कारण फैंस को कई ड्रीम मैच देखने को मिल सके हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए और 3 जिनके खिलाफ हमेशा जीत मिली

फैंस के अलावा इस बीच ऐसे कुछ फुल-टाइम रेसलर्स भी रहे हैं, जो पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स की वापसी के खिलाफ आवाज उठाते आए हैं। इस आर्टिकल में हम उन्हीं 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जिन्हें पार्ट-टाइम परफॉरमर्स का आना पसंद नहीं रहा और इसके खिलाफ आवाज भी उठा चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे

WWE Wrestlemania 34 के समय रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर पर तंज़ कसा

WWE Wrestlemania 34
WWE Wrestlemania 34

WWE Wrestlemania 34 से कुछ दिन पहले रोमन रेंस ने The New York Post को दिए इंटरव्यू में पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर इसी तरह पार्ट-टाइम रेसलर्स की वापसी होती रही, तो फुल-टाइम सुपरस्टार्स कभी टॉप पर नहीं पहुंच पाएंगे।

रोमन ने कहा, "ये WWE में जैसे एक आदत बन चुकी है और सभी को मेरी बात को गौर से सुनना चाहिए। ब्रॉक लैसनर के अलावा WWE में कई पार्ट-टाइम सुपरस्टार्स वापसी करते रहे हैं, अगर चीजें ऐसे ही चलती रहीं तो हमारे जैसे सुपरस्टार्स कभी भी टॉप पर नहीं पहुंच पाएंगे।"

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन बन चुके हैं

शो से पहले भी रेंस, लैसनर पर तंज़ कसते रहे। मैच में द शील्ड के पूर्व मेंबर ने कई एफ-5 मूव्स का प्रभाव झेला, लेकिन अंत में उन्हे हार झेलनी पड़ी। मगर Summerslam 2018 में उन्होंने लैसनर को हराकर आखिरकार अपना बदला पूरा किया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

ऐज ने गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर पर कटाक्ष किया

गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग

ऐज ने WWE Royal Rumble 2020 में चौंकाने वाली वापसी की, जिसके बाद उनकी रैंडी ऑर्टन से दुश्मनी शुरू हुई। वापसी के बाद उनके मैचों की समयसीमा लंबी होने के कारण फैंस उनकी आलोचना कर रहे थे। जिसका जवाब देते हुए उन्होंने गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर पर तंज़ कसा था।

उन्होंने कहा, "मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि फैंस को आखिर चाहिए क्या। ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच 3-4 मिनट में खत्म हो जाते हैं और अब मैं यहां लोगों का मनोरंजन करने के लिए ही तो मेहनत कर रहा हूं। मेरे लिए Wrestlemania का मतलब 3-4 मिनट के मैच लड़ना नहीं है, बल्कि उससे उलट है।"

ब्रॉक लैसनर से नाखुश नजर आए अली

WWE Money in the Bank 2019 में अली ब्रीफ़केस जीतने के बेहद करीब आ पहुंचे थे, लेकिन तभी ब्रॉक लैसनर ने चौंकाने वाली एंट्री लेकर ब्रीफ़केस अपने नाम कर लिया। इसी मोमेंट के चलते अली ने लैसनर के लिए कड़े शब्दों का प्रयोग किया था।

उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि, "देखिए ब्रॉक लैसनर कितने महान हैं। लैडर पर चढ़ना ही उनके द्वारा एक साल में की गई रेसलिंग रही।"

रुसेव ने जॉन सीना पर निकाला गुस्सा

रुसेव अब AEW में जा चुके हैं, जहां उन्हें मीरो के नाम से जाना जाता है। अगस्त 2017 में जॉन सीना ने एक ट्वीट कर Transformers में अपने किरदार को लेकर जानकारी साझा की थी। उन्हें भी अंदाजा नहीं था कि रुसेव उनके ट्वीट का जवाब देंगे।

रुसेव ने अपने ट्वीट में लिखा, "लेकिन आप सभी जानते हैं कि वो पार्ट-टाइमर नहीं बल्कि ऑल-टाइमर हैं।" रुसेव के इस ट्वीट के बाद फैंस ने भी 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन की जमकर आलोचना की थी।

जॉन सीना पर उल्टी पड़ गई बात

साल 2016 में Talking Smack के एक एपिसोड के दौरान जॉन सीना की एक बात के लिए खूब सराहना की गई थी। जहां उन्होंने द रॉक को एक पार्ट-टाइम सुपरस्टार कहकर फैंस का दिल जीत लिया था।

करीब 10 साल पहले जॉन सीना और द रॉक WWE की एक ऐतिहासिक स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे। जॉन ने रॉक के कंपनी छोड़ने पर सवाल उठाए थे। हम सभी जानते हैं कि सीना खुद एक बड़े हॉलीवुड स्टार बन चुके हैं, इसलिए आज उनके द रॉक पर दिए गए बयान के लिए फैंस उनकी खूब आलोचना करते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now