यह बात अब पक्की हो चुकी है कि डब्लू डब्लू ई(WWE) चैंपियन ब्रॉक लैसनर 2020 रॉयल रंबल मैच में हिस्सा लेने जा रहे हैं। यही नहीं बीस्ट इस मैच में पहले नंबर पर एंट्री करने वाले हैं जिसने चीजों को और भी रोचक बना दिया है। इस चीज ने फैंस के मन में भी यह उत्सुकता जगा दी है कि लैसनर इस मैच में पहले नंबर पर एंट्री क्यों करने जा रहे हैं।आपको बता दें अभी तक यह बात साफ़ नहीं है कि लैसनर रेसलमेनिया 36 में किस सुपरस्टार का सामना करने वाले हैं और ऐसा लग रहा है कि रॉयल रंबल मैच के दौरान उनका प्रतिद्वंदी तय हो सकता है। इसके अलावा, इस बार WWE के हर ब्रांड्स से 10-10 रेसलर्स इस मैच हिस्सा लेने वाले हैं, इसलिए यह देखना काफी रोचक होगा कि इस मैच के दौरान किस-किस सुपरस्टार के साथ लैसनर का सामना होने वाला है।यह भी पढ़े: 5 कारण जिनसे साबित होता है कि ब्रॉक लैसनर को विंस मैकमैहन Royal Rumble मैच नहीं जीतने देंगेइस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जो 2020 रॉयल रंबल मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर का सामना कर सकते हैं।#5 कीथ लीकीथ लीNXT सुपरस्टार कीथ ली, समोआ जो की ही तरह ताकतवर होने के साथ-साथ काफी फुर्तीले भी हैं और यही चीज उन्हें ब्रॉक लैसनर का सामना करने योग्य बनाती है। अगर कीथ ली, ब्रॉक लैसनर के बाद दूूूूसरे नंबर पर रॉयल रंबल मैच में एंट्री करते हैं तो इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच की भिड़ंत देखने लायक होगी।बीस्ट इंकार्नेट काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन & बिग शो जैसे बड़े कद के सुपरस्टार्स भी उनके सामने टिक नहीं पाते हैं। इसलिए यह देखना काफी रोचक होगा कि कीथ ली किस प्रकार लैसनर का सामना कर पाते हैं।