इस हफ्ते रॉ के दौरान एक और सुपरस्टार द फीन्ड का शिकार बना और उनका शिकार कोई और नहीं बल्कि ब्रॉन स्ट्रोमैन थे। आपको बता दें रॉ के मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के मैच के दौरान द फीन्ड ने दखल देते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को मैंडीबल क्लॉ दे दिया और हैरानी की बात यह है कि स्ट्रोमैन जैसा विशालकाय सुपरस्टार भी द फीन्ड के आगे असहाय दिखाई दिया।इन चीजों को देखते हुए तो यही लग रहा है कि ब्रे वायट को मॉन्स्टर पुश दिया जा रहा है और हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस को हराकर वह नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। अगर अगले हफ्ते होने जा रहे रॉ के सीजन प्रीमियर को स्पेशल बनाना है तो फीन्ड को सुपरस्टार्स हमला करना जारी रखना होगा और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 सुपरस्टार के बारे में बात करने वाले हैं, जिनपर फीन्ड रॉ सीजन प्रीमियर के दौरान हमला कर सकते हैं।#5 रे मिस्टीरियो.@reymysterio as good as ever! pic.twitter.com/Y4kTf8QSuw— TDE Wrestling (@tde_wrestling) September 24, 2019यह भी पढ़े: Fox नेटवर्क पर SmackDown के डेब्यू शो के लिए एक और बड़े मैच का ऐलानद फीन्ड ने अब तक जितने भी लैजेंड्स पर हमला किया है उनमें से ज्यादातर लैजेंड या तो रेसलिंग से संन्यास ले चुके हैं या फिर वो कभी-कभार ही WWE में नजर आते हैं। लेकिन रे मिस्टीरियो एक ऐसे लैजेंड हैं जो अभी भी डब्लू डब्लू ई(WWE) में एक्टिव हैं और अगर फीन्ड उनपर हमला करते हैं तो रे इसका जवाब देने की काबिलियत रखते हैं। इसके अलावा आने वाले समय में भी इन दोनों के बीच मैच के संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है।इसके अलावा ब्रॉन स्ट्रोमैन की ही तरह 'मिस्टर 619' भी सैथ रॉलिंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में उतरने वाले हैं और यह चीज भी फीन्ड द्वारा मिस्टीरियो पर हमले की वजह बन सकता है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं