WWE में कदम रखना कई सारे रेसलर्स का सपना होता है। इस चीज़ को पूरा करने के लिए सुपरस्टार्स पूरी मेहनत करते हैं और काफी कम इसमें सफल होते हैं। WWE में आते ही सफलता हासिल करना काफी मुश्किल है। WWE में कुछ बड़ा करने के लिए ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले और जिंदर महल जैसे कई सारे सुपरस्टार्स को काफी मेहनत करनी पड़ी। View this post on Instagram A post shared by Elias (@iameliaswwe)ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों जॉन सीना को वापसी के बाद Roman Reigns को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएउन्होंने WWE से जाने के बाद बेहतर बनकर वापसी की और कंपनी का अहम हिस्सा बन गए। WWE ने पिछले कुछ सालों में कई सारे स्टार्स को रिलीज किया है। हालांकि, WWE में इस समय कई सारे ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जो कंपनी से रिलीज किये जाने वाले थे लेकिन उन्होंने सुधार किये। इस आर्टिकल में हम 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें WWE ने लगभग निकाल ही दिया था।5- WWE सुपरस्टार इलायस View this post on Instagram A post shared by Elias (@iameliaswwe)WWE के पास कई सारे शानदार मिड-कार्ड सुपरस्टार्स मौजूद है। इसमें इलायस एक ऐसे सुपरस्टार माने जाते हैं जिन्हें अगर सही तरह से पुश दिया तो वो टॉप स्टार बन जाएंगे। उन्होंने कई सारे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ रिंग में काम किया है। उनका NXT करियर उतना खास साबित नहीं हुआ था।ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के साथ हुआ था काफी बुरा हादसा, WWE दिग्गज के खिलाफ मैच के दौरान टूट गई थी नाकउन्होंने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वो कई बार NXT से निकाले जाने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट का हिस्सा बन चुके थे। इसके बावजूद वो हर बार बच गए और मेन रोस्टर पर आने के बाद अपना नाम बनाया। उन्होंने रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और जॉन सीना जैसे दिग्गजों के साथ रिंग में काम किया हुआ है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।