डब्लू डब्लू ई (WWE) में कई तरह के सुपरस्टार्स मौजूद होते हैं। जिस किरदार में रेसलर्स अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं, उसी हिसाब से उन्हें बेबीफेस और हील किरदार सौंपे जाते हैं। कुछ शुरुआत से ही लेकर हील होते हैं तो कुछ फैंस के हीरो बन जाते हैं।
हालांकि ऐसे भी कुछ नाम हैं जो दोनों कैरेक्टर्स को अच्छे से निभाते आए हैं लेकिन हर कोई ऐसा नहीं कर पाता। वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें विलन किरदार में रहते ही क्राउड से अच्छा रिस्पांस मिल पाता है।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्हें अजीब कारणों से WWE से निकाला गया
रैंडी ऑर्टन WWE में विलन किरदार में ज्यादा सफल रहे हैं
रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) पिछले करीब 2 दशकों से WWE के साथ जुड़े रहे हैं। हालांकि उन्होंने अपने करियर में बेबीफेस किरदार भी निभाया है लेकिन ये मानने वाली बात है कि वो विलन के रूप में ही ज्यादा सफलता प्राप्त कर सके हैं।
उन्हें अक्सर एपेक्स प्रीडेटर या द लैजेंड किलर के नाम से भी जाना जाता है और ये नाम हील कैरेक्टर के साथ बेहतर तरीके से मेल खाते हैं। इसलिए उन्हें अपने करियर के खत्म होने तक विलन किरदार में ही बने रहना चाहिए।
इलायस
WWE मेन रोस्टर में आने के बाद इलायस हील किरदार में काफी सफल साबित हो रहे थे। यहाँ तक कि उन्हें क्राउड से जबरदस्त रिस्पांस भी मिल रहा था। हालांकि उन्हें बेबीफेस कैरेक्टर को भी फैंस से प्यार मिल रहा था लेकिन उतना नहीं जितना हील कैरेक्टर में रहते हुए मिल रहा था।
उनके गाने भी फैंस को तब अधिक पसंद आते हैं जब वो हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे होते हैं, इसलिए जब भी वो चोट से वापसी करें उन्हें विलन किरदार में ही वापसी करनी चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE के 5 नियम जो किसी किताब में नहीं लिखे हैं
शार्लेट को हील किरदार में अधिक सफलता मिली
अभी तक शार्लेट जितने टाइटल जीत चुकी हैं वो दर्शाते हैं कि वो WWE इतिहास की सबसे सफल विमेंस सुपरस्टार बनकर ही रिटायर होंगी। अपने पिता की तरह ही शार्लेट ने भी अपने करियर में अधिकांश समय हील सुपरस्टार की भूमिका निभाई है।
उनकी एथलेटिक एबिलिटी विलन कैरेक्टर को सूट करती है। यहाँ तक कि अभी तक WWE में जितने भी टाइटल उन्होंने जीते हैं, उनमें से अधिकतर हील कैरेक्टर में रहते हुए जीते हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिनके मैनेजर पॉल हेमन रह चुके हैं
किंग कॉर्बिन
करीब 2 साल पहले जब किंग कॉर्बिन रॉ में कॉन्स्टेबल की भूमिका निभा रहे थे, उसी दौर ने उन्हें WWE का सबसे अधिक नापसंद किया जाने वाला सुपरस्टार बना दिया था। हालांकि वो किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट जीतकर बुकर टी या ओवेन हार्ट की बराबरी ना कर पाए हों लेकिन लोग उन्हें देखते ही बू जरूर करने लगते हैं।
यहाँ तक कि WWE बैकस्टेज शो में वो ये भी कह चुके हैं कि जो भी चीज फैंस को पसंद नहीं होगी, वो उन्हीं चीजों को करने पर ध्यान देंगे। जो साफ दर्शाता है कि उनका विलन बने रहना क्यों जरूरी है।
द मिज़ का विलन के रूप में करियर शानदार रहा है
द मिज़ को अपनी शानदार माइक स्किल्स के लिए जाना जाता है और अपने WWE करियर में अधिकांश समय वो एक हील सुपरस्टार की ही भूमिका निभाते आए हैं। यहाँ तक कि अब उन्हें एक हील सुपरस्टार के रूप में भी कुछ फैंस सम्मान की दृष्टि से देखने लगे हैं।
बहुत से ऐसे भी मौके रहे हैं जब उनकी पत्नी मरीस भी स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनी हैं। फिर चाहे हम उस समय की बात करें जब मिज़ और मरीस, जॉन सीना और निकी बैला का मज़ाक उड़ा रहे थे, या फिर उन मैचों की बात करें जब मरीस ने बेईमानी कर मिज़ को जीतने में मदद की थी। वो हमेशा से विलन किरदार को ही बेहतर ढंग से निभाते आए हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अभी तक शादी नहीं की है