प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में केवल रेसलिंग ही नहीं बल्कि अन्य स्किल्स का होना भी बहुत फायदेमंद हो सकता है और WWE सुपरस्टार्स पर भी ये बात लागू होती है। रिटायर होने के बाद कंपनी के सुपरस्टार्स ने अन्य प्रोफेशन में भी बहुत सफलता पाई है।
जैरी लॉलर (Jerry Lawler), टैज़ (Tazz) और बुकर टी (Booket T) जैसे सफल प्रो रेसलर्स ने कमेंट्री डेस्क पर भी बहुत अच्छा काम किया है और कमेंट्री के मामले में बड़े नामी कमेंटेटर्स को टक्कर देते आए हैं। प्रो रेसलिंग का ज्ञान ही किसी प्रो रेसलर को कमेंट्री या एक प्रोड्यूसर के तौर पर सफलता दिलाता है।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं
कमेंट्री के लिए प्रो रेसलिंग का ज्ञान और अच्छी माइक स्किल्स का होना बहुत जरूरी है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो अच्छी कमेंट्री भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अंडरटेकर को कभी नहीं हरा पाए
WWE सुपरस्टार द मिज़
द मिज़ पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और विंस मैकमैहन के प्रति निष्ठावान रहे हैं। मिज़ को अन्य सुपरस्टार्स को पुश दिलाने में भी महारत हासिल है और एक नेचुरल हील हैं, जो मुश्किल परिस्थितियों में भी क्राउड से रिस्पांस प्राप्त करना अच्छे से जानते हैं।
उनकी माइक स्किल्स से WWE यूनिवर्स अच्छी तरह वाकिफ है और अक्सर शोज़ में उनके Miz TV के सैगमेंट्स देखे जाते हैं। शो को उनका खुद होस्ट करना दर्शाता है कि वो कमेंट्री डेस्क का काम भी अच्छे से संभाल सकते हैं। आप शायद इस बात से वाकिफ ना हों कि WWE ने कुछ समय के लिए मिज़ को कमेंट्री का कार्यभार भी सौंपा था।
ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो बहुत जल्दी इस दुनिया को अलविदा कह गए
उन्होंने काफी अच्छा काम किया और दिखाया कि वो कई प्रतिभाओं के मालिक हैं। अभी से ऐसा प्रतीत होने लगा है कि रिटायर होने के बाद भी मिज़ को कंपनी में कोई ना कोई रोल तो मिल ही जाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।