WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बने हैं। ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल का खिताब अपने नाम किया। आप इस बात से भले ही सहमत ना हो लेकिन ब्रॉक लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियन बनना WWE के बिजनेस के लिहाज से अच्छी बात है।
हालांकि कई फैंस ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियन बनते देखना चाहते थे। इस चीज के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना पड़ेगा। रोमन रेंस के कंपनी से जाने के बाद अब ब्रॉक लैसनर पर काफी बड़ी जिम्मेदारी है। ऐसे में WWE ने उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाना सही समझा।
ब्रॉक लैसनर ऐसे सुपरस्टार हैं जो सदी में एक बार पैदा होते हैं। लैसनर जैसा सुपरस्टार बनना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है। इसके पीछे लैसनर की कड़ी मेहनत और लगन है। हालांकि कंपनी में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनकी शानदार परफॉर्मेंस देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि कंपनी में अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 5 सुपरस्टार्स पर जो अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं।
किलियन डेन
किलियन डेन स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा हैं जहां वह सैनिटी टैग टीम के मेंबर के रूप में नज़र आते हैं। रोस्टर पर उनकी एंट्री उनकी पॉपुलरटी को देखते हुई है लेकिन मेन रोस्टर पर अभी तक उनके लिए कुछ खास नहीं रहा है।
सैनिटी ग्रुप में किलियन डेन सबसे मुख्य सुपरस्टार हैं। उनके ग्रुप में उनके बराबर कोई भी सुपरस्टार नहीं है। किलियन डेन ऐसे सुपरस्टार है जो हाई फ्लाई मूव्स के लिए जाने जाते हैं। उनकी क्षमता को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर उनकी बुकिंग सही तरीके के की गई तो वह अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
बॉबी लैश्ले
वर्तमान में बॉबी लैश्ले की WWE में बुकिंग कुछ खान नहीं है। उनकी बुकिंग को देखकर आप बॉबी लैश्ले को जज नहीं कर सकते हैं। बॉबी लैश्ले भले ही WWE इस समय बड़ी स्टोरीलाइन और मुकाबलों में नज़र नहीं आ रहे हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वह किसी से कम है।
आप बॉबी लैश्ले के MMA करियर पर नज़र डालेंगे तो आप देखेंगे की वह द बीस्ट यानी ब्रॉक लैसनर से कम नहीं हैं। लैसनर की ही तरह वह कई शानदार मुकाबले देने की क्षमता रखते हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है।
फैंस लंबे समय से ब्रॉक लैसनर बनाम बॉबी लैश्ले के मुकाबले को देखना चाहते हैं। इससे पहले लैश्ले कई मौको पर लैसनर के साथ मुकाबले की इच्छा जता चुके हैं। हमारे ख्याल से अगर WWE दोनों के बीच एक बड़ा मुकाबला बुक करता है और उसमें बॉबी लैश्ले शानदार जीत हासिल करते हैं तो निश्चित रूप से वह अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं।
लार्स सुलिवन
NXT के सबसे बड़े सुपरस्टार लार्स सलिवन में वह सारी क्षमता है जो उन्हें अगला ब्रॉक लैसनर बना सकती है। फिर चाहे उनके शरीर के आकार की बात हो या फिर उनकी रिंग स्किल्स या फिर उनका माइक स्किल्स । लार्स सुलिवन में हर वह चीज है जो उन्हें एक बड़ा सुपरस्टार बनाने की ओर ले जाती है।
लार्स सुलिवन उन सुपरस्टार्स में से एक हैं जो मेन रोस्टर में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। NXT में उनके एक के बाद एक कई शानदार मुकाबले देखने के बाद फैंस को वह जल्द ही मेन रोस्टर में डेब्यू करते नज़र आ सकते हैं।
हालांकि इन सारी चीजों के बावजूद लार्स सुलिवन को पॉल हेमन के रूप में एडवोकेट की जरूरत है जो ब्रॉक लैसनर को और भी शानदार बनाने में मदद करते हैं। हमारे ख्याल से लार्स सुलिवन के लिए मेन रोस्टर में डेब्यू करने के लिए रैसलमेनिया 35 सबसे शानदार जगह होगी। अगर रैसलमेनिया 35 में वह यूनिवर्सल टाइटल के लिए लैसनर को हरा देते हैं तो निश्चित रूप से उन्हें कंपनी का अगले ब्रॉक लैसनर के रूप में जाना जाएगा।
कीथ ली
इस लिस्ट में शामिल कीथ ली ऐसे दूसरे NXT सुपरस्टार है जिनमें अगला ब्रॉक लैसनर बनने की पूरी क्षमता है। कीथ ली जब से NXT में शामिल हुए हैं उसके बाद से वह कई शानदार मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं। अपने शरीर के बड़े साइज के बावजूद वह सभी मूव्स बड़े ही शानदार तरीके से करते हैं।
इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता है कि आने वाले कुछ महीनों में वह NXT के टॉप सुपरस्टार के रूप में नज़र आ सकते हैं। लेकिन यहां पर सवाल यह है की क्या वह अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं? हमारे ख्याल से कीथ ली अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं।
कीथ ली में वह क्षमता है की वह WWE यूनिवर्स को अपनी शानदार परफॉर्मेंस से अपनी ओर ध्यान खींच सकते हैं। रिंग में अभी तक की उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि कीथ ली अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं।
स्पेशल मेंशन: ब्रॉन स्ट्रोमैन
इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता था। लेकिन कई फैंस यह सोच रहे होंगे कि इस लिस्ट में ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम स्पेशल मेंशन क्यों किया गया है? इसका बिल्कुल साधारण सा जवाब यह है की ब्रॉन स्ट्रोमैन कई मौको पर ब्रॉक लैसनर से मुकाबले हार चुके हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE ने अभी तक उस तरह से बुक नहीं किया जैसे ब्रॉक लैसनर की बुकिंग हो आई है। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है कि WWE को ब्रॉन स्ट्रोमैन की बुकिंग पर विचार करने की जरूरत है। नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे बड़े सुपरस्टार को खराब बुकिंग का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
WWE को चाहिए कि वह ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम ब्रॉक लैसनर को रैसलमेनिया 35 में मुकाबले के लिए बुक करें जिसमें स्ट्रोमैन की जीत हो। उनकी यह जीत निश्चित रूप से उन्हें अगला ब्रॉक लैसनर बनाएगा।
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर ने जब से WWE में वापसी की है उसके बाद से ऐसा लग रहा है कि जल्द ही वह WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं। WWE में उनका पहला सफर भले ही कुछ खास ना रहा हो लेकिन वर्तमान समय में वह WWE में सबसे शानदार नज़र आ रहे हैं।
मेन रोस्टर पर उनकी बुकिंग जिस शानदार तरीके से की जा रही है उससे एक बात पक्की है कि WWE उन्हें कंपनी का टॉप सुपरस्टार बनाना चाहती है। फिलहाल, ड्रू मैकइंटायर मेन रोस्टर में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ दुश्मनी में शामिल हैं।
इस बात की अफवाहे काफी तेजी से चल रही है कि ड्रू मैकइंटायर जल्द ही WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। ऐसे में उनके ब्रॉक लैसनर के साथ मुकाबले की संभावना काफी बढ़ जाती है। द बीस्ट के खिलाफ उनकी जीत निश्चित रूप से उन्हें अगला ब्रॉक लैसनर बना सकती है।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार