रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी का आयोजन सालों से हो रहा है। साथ ही हर एक WWE फैन इसे पसंद करता है। 2021 का Royal Rumble पीपीवी अब करीब आते जा रहा है। WWE ने अभी अपने इस इवेंट के लिए ज्यादा चीज़ों की घोषणा नहीं की है। इस इवेंट में Royal Rumble मैच रहने वाला है। WWE असल में दो Royal Rumble मैचों का आयोजन करता है।
मेंस और विमेंस दोनों ही सुपरस्टार्स के लिए Royal Rumble मैच का आयोजन होगा। इन मैचों के विजेताओं को टॉप टाइटल्स के लिए WrestleMania में मैच लड़ने का मौका मिलता है। Royal Rumble मैचों में स्थान काफी ज्यादा अहम रहता है। अक्सर अंत में एंटीर करने वाले स्टार्स के पास जीत के सबसे ज्यादा चांस रहते हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने एक Royal Rumble मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा एलिमिनेशन किये हैं
30 मैन Royal Rumble मैचों में अंतिम स्थान काफी अहम रहता है। कई बार 30वें स्थान पर एंट्री करने वाले स्टार ने मैच में जीत दर्ज की है। 2021 के Royal Rumble मैच में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स है जो 30वें स्थान पर एंट्री कर सकते हैं।
5- Royal Rumble में WWE सुपरस्टार द फीन्ड
द फीन्ड पिछले कुछ समय से WWE में नजर नहीं आए हैं। वो अंतिम बार TLC पीपीवी में नजर आए थे। इसके बाद से वो गायब है और कई लोगों का मानना है कि उनका कैरेक्टर अब पूरी तरह से खत्म हो गया। इसके बावजूद वो 2021 में Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस को WWE Royal Rumble में चैलेंज करने वाले एडम पियर्स के बारे में 5 बातें जो फैंस को नहीं पता होगी
वो अंत में एंट्री कर सकते हैं। साथ ही मैच में बड़ी जीत दर्ज करने के साथ कुछ जबरदस्त एलिमिनेशन करते हुए भी नजर आ सकते हैं। फीन्ड की एंट्री काफी ज्यादा चौंकाने वाली होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।