#4 जिंदर महल
जिंदर महल और मैकइंटायर 2014 में कंपनी द्वारा रिलीज किए जाने से पहले 3MB नाम के ग्रुप का हिस्सा थे। कंपनी छोड़ने के बाद जिंदर महल ने अपनी बॉडी पर बहुत काम किया और जब 2016 में इन्होंने कंपनी में वापसी की तो हर कोई इनकी नई बॉडी देखकर चौंक गया था।
यह भी पढ़ें: WWE इतिहास में 10 सबसे छोटे WWE चैंपियनशिप रन
इसके बाद इन्होंने रेसलमेनिया 33 पीपीवी में आयोजित आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में हिस्सा लिया और इस मैच के इन्होंने अंदर दमदार प्रदर्शन किया। इसके बाद यह रैंडी ऑर्टन के साथ फ्यूड में शामिल हुए और इन दोनों रेसलर्स के बीच बैकलैश पीपीवी 2017 में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिला था। इस मैच में सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए जिंदर महल WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी।
#3 डेनियल ब्रयान
डेनियल ब्रयान ने 2002 से लेकर 2003 तक में WWE के अंदर कुछ मैच लड़े थे। इसके बाद इन्होंने WWE छोड़ दी और इंडिपेंडेंट रेसलिंग सर्किट में रेसलिंग कर बहुत नाम कमाया। इंडिपेंडेंट रेसलिंग सर्किट में फैंस के बीच लोकप्रिय होने के बाद कंपनी ने 2009 में इन्हें फिर साइन कर लिया और कंपनी ज्वाइन करने के बाद यह NXT के पहले सीजन का हिस्सा बने।
यह भी पढ़ें: 5 ऐतिहासिक WWE मैच जिनमें माइक किओडा ने रेफरी की भूमिका निभाई थी
NXT ब्रांड में इनकी फ्यूड द मिज़ के साथ हुई लेकिन कंपनी ने इन्हें रिंग अनाउंसर जस्टिन रॉबर्ट्स के साथ हुई किसी बैकस्टेज बहस की वजह से रिलीज कर दिया। कुछ समय बाद कंपनी ने इन्हें फिर हायर कर लिया और इसके बाद डेनियल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। टीएलसी पीपीवी 2011 में इन्होंने बिग शो के खिलाफ मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया और WWE चैंपियनशिप अपने नाम की।