कुछ ही समय में साल 2020 का अंत देखने को मिलने वाला है। हर कोई अगले साल के लिए उत्साहित है। WWE ने 2020 में कई अच्छी चीज़ें की। इसे WWE का सबसे अच्छा साल को नहीं कहा जा सकता लेकिन उन्होंने जरूर ही प्रभावित किया। साल की शुरुआत में लाइव फैंस मौजूद थे। इसके बाद वायरस के बढ़ते हुए खतरे की वजह से WWE ने परफॉर्मेंस सेंटर से ही शोज़ का आयोजन किया।इसके चलते रेसलमेनिया समेत कई बड़े इवेंट्स आयोजन बिना फैंस के ही किया गया। खैर, बाद में WWE थंडरडोम की टेक्नोलॉजी को लेकर आया। ये अच्छा निर्णय रहा क्योंकि फैंस की अच्छी फाइलिंग देखने को मिल रही थी। कुछ सुपरस्टार्स के लिए 2020 यादगार रहेगा वहीं कुछ इसे भूलना चाहेंगे। 2020 में WWE सुपरस्टार्स ने लगातार मैच लड़े हैं। View this post on Instagram A post shared by Aleister Black (@aleister_black)ये भी पढ़ें;- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनका 2020 में निधन हुआ: 41 साल की उम्र में पूर्व स्टार ने कहा दुनिया को अलविदाइस दौरान कुछ सुपरस्टार्स को कई सारी हार मिली हैं। इसके अलावा कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जिन्होंने 2020 में सबसे ज्यादा जीत दर्ज की है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने 2020 में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं।5- WWE स्टार्स रिडल और एलिस्टर ब्लैक: 33 जीत View this post on Instagram A post shared by Matthew Riddle (@riddlebro)एलिस्टर ब्लैक और रिडल दोनों ने 2020 में 33 मैच जीते हैं। दरअसल, एलिस्टर ब्लैक ने इस साल 44 मैच लड़े हैं और उन्हें 33 में जीत मिली है। साथ ही 11 मुकाबलों में उन्हें बड़ी हार मिली हैं। इसके अलावा रिडल के लिए साल जबरदस्त रहा है।ये भी पढ़ें;- 2020 हुए 4 WWE पीपीवी जिन्होंने फैंस का दिल जीता: 6 फुट 5 इंच के स्टार ने हर बार किया धमाकेदार प्रदर्शनरिडल ने 2020 में 41 मैच लड़े हैं और उन्हें 33 में जीत मिली हैं। साथ ही उन्हें 8 हार भी मिली हैं। देखा जाए तो WWE ने रिडल की जबरदस्त बुकिंग की है। दोनों ही सुपरस्टार्स को मेन रोस्टर पर अभी उतना अनुभव नहीं है। ऐसे में ये जीत उन्हें भविष्य में मदद करेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।