ऐसी कई चीजें हैं जो एक WWE सुपरस्टार के कैरेक्टर को फैंस के लिए दिलचस्प बनाती हैं। प्रो रेसलर्स को अपनी बॉडी शेप और फ़िजिक को अच्छी स्थिति में बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
हालांकि ऐसे कई रेसलर्स रहे हैं जिनकी फ़िजिक कुछ खास अच्छी नहीं रही लेकिन उनके कैरेक्टर ने आगे चलकर उन्हें दुनिया के सबसे लोकप्रिय और सफलतम प्रो रेसलर्स में से एक बनाया। लेकिन पिछले एक, डेढ़ दशक में स्थिति काफी बदल चुकी है और अधिकतर सुपरस्टार्स की फ़िजिक जबरदस्त नजर आती है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी ब्रॉक लैसनर ने असल जिंदगी में तारीफ की
कुछ सुपरस्टार्स ने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर खुद को फिट बनाकर फैंस को चौंकाया है। कई बार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के कारण किसी सुपरस्टार के पहले लुक और दूसरे लुक में बहुत अंतर आ जाता है। खैर इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स के नाम आपको बताने वाले हैं जिन्होंने गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को चौंका दिया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ ट्रिपल एच के संबंध कभी अच्छे नहीं रहे
WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE में काफी सफलता मिली है और अपने करियर के शुरुआती दिनों में वो ओवरवेट(बहुत ज्यादा वजनी) हुआ करते थे। 2015 में वो वायट फैमिली के मेंबर हुआ करते थे और उस समय उनका बॉडी फैट बहुत ज्यादा हुआ करता था।
लेकिन पिछले एक साल में उन्होंने शानदार बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन कर सभी को चौंका दिया है। हाल ही में ट्विटर पर उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि अब उनकी बॉडी के फैट लेवल में बहुत कमी आई है।
वहीं उनका गंजा लुक भी फैंस को बहुत पसंद आया है। साल 2020 स्ट्रोमैन के लिए बहुत अच्छा रहा है। साल की शुरुआत में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे और उसके बाद रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को हराकर पहली बार WWE यूनिवर्सल चैंपियन भी बने।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर को WWE में कभी नहीं हरा पाए