WWE ने काफी लंबे समय से प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री पर अपना प्रभुत्व कायम किया हुआ है, लेकिन पिछले 2 साल में उसे AEW (ऑल एलीट रेसलिंग) से कड़ी प्रतिद्वंदिता झेलनी पड़ी है। केवल 2 साल में टोनी खान के प्रोमोशन ने स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक टॉप प्रोमोशन का दर्जा प्राप्त कर लिया है।Welcome to the team… the #WorldsStrongestMan @TheMarkHenry is #AllElite pic.twitter.com/LHaXQer7jD— All Elite Wrestling (@AEW) May 31, 2021इस दौरान AEW कई पूर्व WWE सुपरस्टार्स को भी साइन कर चुकी है, जिनमें क्रिस जैरिको (Chris Jericho), डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) और बिग शो (Big Show) जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। हाल ही में लियो रश (Lio Rush) और मार्क हेनरी (Mark Henry) AEW से जुड़ने वाले सबसे नए स्टार्स बने हैं।ये भी पढ़ें: 4 बड़े AEW सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर WWE में हरा चुके हैंAEW अभी अपने शुरुआती दौर से गुजर रही है और अभी टोनी खान और उनके साथियों को लंबा सफर तय करना है । जैसे-जैसे कंपनी का स्तर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे AEW से और भी बड़े स्टार्स जुड़ते जा रहे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 6 पूर्व WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताएंगे जो AEW को जॉइन कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास के 4 सबसे खराब रेसलर्स6)पूर्व WWE चैंपियन डेनियल ब्रायनA appreciation post for another one of my favorite wrestlers Daniel Bryan pic.twitter.com/CbemBh5gDy— ᭙𝓲ꪶꪶ ☠︎︎ (@HeelBalor) July 14, 2020डेनियल ब्रायन का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट कुछ समय पहले ही समाप्त हुआ है और अब सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या भविष्य में ब्रायन वापसी करेंगे या फिर उन्होंने दूसरे प्रोमोशंस में मौके तलाशने शुरू कर दिए हैं। उन्होंने WWE में अभी तक अपना आखिरी मैच 30 अप्रैल के SmackDown एपिसोड में रोमन रेंस के खिलाफ लड़ा था।WWE ने भी उन्हें अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के पूर्व सुपरस्टार्स के सेक्शन से हटा दिया है। कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें AEW Double or Nothing के कैसिनो बैटल रॉयल में देखा जा सकता है। खैर बैटल रॉयल में तो वो नजर नहीं आए, लेकिन ब्रायन पहले भी अन्य प्रोमोशंस में काम करने की इच्छा जता चुके हैं, इसलिए वो AEW को भी एक विकल्प के तौर पर देख सकते हैं।ये भी पढ़ें: 4 असली भाइयों की जोड़ियां जिन्हें AEW में जबरदस्त सफलता मिलीकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!