पिछले कुछ हफ्तों से WWE को खराब रेटिंग का सामना करना पड़ रहा है और शायद यही वजह है कि WWE ने अगले हफ्ते RAW के एपिसोड को लैजेंड स्पेशल शो बनाने की घोषणा की है। मेलिना और कार्लिटो जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो अगले हफ्ते RAW लैजेंड्स नाइट के दौरान वापसी करने जा रहे हैं। हालांकि, इस लिस्ट से कुछ सुपरस्टार्स का नाम गायब है और ऐसा इसलिए है क्योंकि WWE ने साल 2021 में आने वाले समय के लिए इन सुपरस्टार्स के लिए बड़ा प्लान बना रखा है।ये भी पढ़ें: WWE इतिहास में हुए शोज के 5 चौंकाने वाले अंत जिसने फैंस को हैरान कर दिया था2021 Royal Rumble पीपीवी अब कुछ ही हफ्ते दूर है और ऐसा लग रहा है कि इस पीपीवी में होने जा रहे मेंस और विमेंस रॉयल रंबल मैचों के दौरान कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 पूर्व WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि साल 2021 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।6- पूर्व WWE सुपरस्टार एवा मैरी.@itsBayleyWWE taught me so much about in ring performance, and always went above and beyond to show me the ropes. My matches with her were hands down my favorite! I would come back just to do a run with her! @wwe #AllRedEverything 😈 https://t.co/thQCxXp0of— Eva Marie (@natalieevamarie) July 13, 2019एवा मैरी पिछले साल से ही WWE में वापसी के संकेत दे रही हैं और रिपोर्ट्स की माने तो एवा मैरी की परफॉर्मेंस सेंटर में वापसी हो चुकी है और उन्हें आंतरिक रोस्टर का हिस्सा बनाए जाने के बाद उनकी तुरंत ही वापसी कराई जा सकती है।ये भी पढ़ें: WWE RAW और SmackDown की 5 टीमें जो जल्द ही टूट सकती हैआपको बता दें, एवा मैरी ने पिछले कुछ समय में कई ट्वीट करते हुए WWE में वापसी की इच्छा प्रकट की थी और ऐसा लग रहा है कि विमेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान उनकी वापसी देखने को मिल सकती है।5- पूर्व WWE स्टार गोल्डबर्ग"WHO'S NEXT? @WWERomanReigns is NEXT!"Did we just get some BREAKING NEWS on #WWETheBump?!@HeymanHustle pic.twitter.com/XO6VFQkZnH— WWE (@WWE) December 9, 2020गोल्डबर्ग WrestleMania 36 में मैच हारने के बाद से ही WWE में नही दिखाई दिए हैं। हालांकि, कुछ समय पहले उन्होंने WWE द बंप शो पर नजर आते हुए रोमन रेंस को चेतावनी जारी की थी। आपको बता दें, रोमन के मैच से नाम वापस लेने की वजह से रेसलमेनिया 36 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच नही हो पाया था। रिपोर्ट्स की माने तो WWE रेसलमेनिया 37 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच कराने का प्लान बना रही है और अगर ऐसा है तो गोल्डबर्ग की जल्द ही WWE में वापसी हो सकती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं