WWE चाहे दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड क्यों ना हो लेकिन यहां ये जरूरी नहीं कि सभी सुपरस्टार्स जरूर सफलता मिलेगी। कम्पटीशन का स्तर ज्यादा होने के कारण रोस्टर में शामिल सभी सुपरस्टार्स को पुश देना संभव नहीं है।
पहले स्थिति कुछ अलग हुआ करती थी जब रेसलर्स के पास किसी दूसरी कंपनी में काम करने के कम ही विकल्प हुआ करते थे। लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है और प्रो रेसलर्स के पास कई अन्य कंपनियों में काम करने का अवसर भी होता है।
ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रॉक लैसनर कभी नहीं हरा पाए और 3 जिनके खिलाफ हमेशा जीत मिली
इस आर्टिकल में हम उन 6 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जिन्हें WWE छोड़ने के बाद ज्यादा सफलता मिली है।
ये भी पढ़ें: 5 भारतीय प्रो रेसलर्स जो WWE में जगह बनाने में सफल रहे
पूर्व WWE सुपरस्टार जॉन मोक्सली
जॉन मोक्सली उन प्रो रेसलर्स में से एक हैं जो अपने WWE छोड़ने के कारणों को बेबाकी से सभी के सामने रखते आए हैं। उन्हें ना केवल क्रिएटिव टीम से समस्या थी बल्कि शुरू में तो उन्हें बड़े सुपरस्टार के तौर पर प्रदर्शित किया लेकिन समय बीतने के साथ उन्हें किसी अच्छी स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनाया गया था।
WWE के डीन एम्ब्रोज़ और AEW के जॉन मोक्सली के कैरेक्टर्स बहुत अलग हैं। 2019 में ऑल एलीट रेसलिंग को जॉइन करने के बाद वो कंपनी के सबसे मुख्य सुपरस्टार्स में से एक बने हैं। वहीं उनकी लोकप्रियता भी AEW को काफी फायदा पहुंचा रही है।
मोक्सली के नाम अभी तक AEW में सबसे लंबे समय तक वर्ल्ड चैंपियन रहने का रिकॉर्ड है। 277 दिनों तक चैंपियन बने रहने के बाद आखिरकार कैनी ओमेगा उन्हें हराकर नए चैंपियन बने। इस दौरान वो IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन भी रहे।
निःसंदेह उन्हें ना केवल WWE से बाहर जाने के बाद ज्यादा सफलता मिली है बल्कि AEW के साथ काम कर वो काफी अच्छा भी महसूस कर रहे हैं। क्योंकि यहां उन्हें अपने तरीके से काम करने की आजादी है लेकिन WWE में ऐसा नहीं था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनकी बॉडी 50 की उम्र के बाद भी फिट नजर आती है