WWE के TLC पीपीवी का अंत हो गया है। हर कोई अब RAW के लिए उत्साहित होगा। खैर, WWE ने TLC पीपीवी में बढ़िया मैच बुक किये थे। शुरुआत से लेकर अंत तक सुपरस्टार्स जबरदस्त एक्शन में नजर आए। मेन इवेंट जबरदस्त साबित हुआ और इसके अलावा TLC मैच भी रोचक रहे थे।
अब हर कोई TLC के बाद RAW के एपिसोड को लेकर काफी उत्साहित होगा। एक बेहतर पीपीवी के बाद उम्मीद होगी कि WWE जरूर ही कुछ खास करेगा। WWE ने अपने अगले एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ों की घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद RAW का एपिसोड रोचक रह सकता है। RAW के पिछले कुछ एपिसोड ज्यादा खास नहीं रहे हैं।
ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया
ऐसे में इस एपिसोड को बेहतर बनाने के लिए उन्हें कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इससे एपिसोड रोचक बनेगा और हर कोई शो को पूरा देखने में रूचि रखेगा। इसलिए आइए 6 चौंकाने वाली चीज़ों के बारे बात करते हैं जो RAW के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।
6- ब्रे वायट RAW में द फीन्ड का एक नया अवतार टीज़ करें
TLC पीपीवी के मेन इवेंट में द फीन्ड का सामना रैंडी ऑर्टन से फायरफ्लाई इन्फर्नो मैच में देखने को मिला था। इस मैच ने उम्मीद से बढ़कर काम किया था। खैर, अंत में रैंडी ऑर्टन ने फीन्ड को जला दिया था। ऐसे में अब माना जा रहा है कि फीन्ड का कैरेक्टर खत्म हो गया है। खैर, WWE ऐसी गलती नहीं करना चाहेगा।
फीन्ड के कैरेक्टर को हटाने के बजाय ब्रे वायट यहां उनका नया अवतार टीज़ कर सकते हैं। फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट में ब्रे वायट बता सकते हैं कि द फीन्ड बड़े बदलावों के साथ आ वापस आने वाले हैं। अगर ऐसा कुछ होता है तो ये बड़ा सरप्राइज होगा। RAW में ब्रे वायट छोटी झलक दिखाते हुए नजर आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई