डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बेहतरीन सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस ने साल 2012 सर्वाइवर सीरीज के दौरान शील्ड के सदस्य के रूप में मेन रोस्टर में डेब्यू करते हुए रायबैक पर हमला किया था।
द बिग डॉग अपने करियर के दौरान टैग टीम चैंपियनशिप, यूएस टाइटल, इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल, WWE चैंपियनशिप और यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत चुके हैं। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन बनने के कुछ समय बाद ही ल्यूकीमिया के कारण उन्हें अपना टाइटल छोड़ना पड़ा। हैरानी की बात तो यह है कि ल्यूकीमिया से ठीक होकर WWE में वापसी करने के बाद रोमन एक भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं।
भले ही पूर्व शील्ड मेंबर कंपनी में काफी कुछ हासिल कर चुके हो फिर भी अभी भी कई ऐसी चीजें हैं जो रोमन को WWE में हासिल करना बाकी है और इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 6 चीजों के बारे में बताने वाले हैं।
#6. लगातार सबसे ज्यादा बार रेसलमेनिया को मेन इवेंट करना
रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 31 से लेकर रेसलमेनिया 34 तक इस शो को मेन इवेंट किया है। आपको बता दें, रेसलमेनिया 31 में उनका सामना ब्रॉक लैसनर से हुआ जहां सैथ रॉलिंस अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके नए चैंपियन बने थे। वहीँ रेसलमेनिया 32 में द बिग डॉग, ट्रिपल एच को हराकर नए WWE चैंपियन बने।
यह भी पढ़े: 3 कारण क्यों सैथ रॉलिंस को Crown Jewel के लिए हल्क होगन की टीम से हटाया गया
रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस को द अंडरटेकर को हराने का गौरव प्राप्त हुआ। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दे कि रोमन के अलावा केवल लैसनर ही ऐसे अकेले सुपरस्टार हैं जिन्होंने रेसलमेनिया में डैडमैन को हराया है। रेसलमेनिया 34 में द बिग डॉग का सामना एक बार फिर बीस्ट से हुआ जहां लैसनर ने उन्हें हराते हुए यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था।
हालांकि, रोमन लगातार चार साल रेसलमेनिया को मेन इवेंट कर चुके हैं, पर अभी भी उन्हें हल्क होगन के रिकॉर्ड को तोड़ना बाकी है जिन्होंने लगातार 5 साल तक रेसलमेनिया को मेन इवेंट किया है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#5.रेसलमेनिया में टाइटल डिफेंड करना
जैसा कि हमने आपको बताया कि रोमन लगातार 4 साल रेसलमेनिया को हैडलाइन कर चुके हैं। जिसमें से रेसलमेनिया 31,32, और 34 में वह एक चैलेंजर के रूप में टाइटल मैच में उतरे थे और अभी तक उन्हें रेसलमेनिया में टाइटल डिफेंड करने का मौका नहीं मिल पाया है।
हालांकि, जब रोमन रेंस समरस्लैम 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने तो ऐसा लगा है कि वह उस रेसलमेनिया में अपना टाइटल डिफेंड कर सकते हैं, लेकिन ल्यूकीमिया के कारण उन्हें जल्द ही अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था।
#4.स्मैकडाउन में टाइटल जीतना
रोमन रेंस ने रेसलमेनिया, सर्वाइवर सीरीज, समरस्लैम, एक्सट्रीम रूल्स, क्लैश ऑफ़ चैंपियंस और यहां तक कि रॉ में भी टाइटल जीत चुके हैं, लेकिन वह अभी तक स्मैकडाउन में एक भी टाइटल नहीं जीत पाए हैं।
इस हफ्ते स्मैकडाउन के दौरान जब वह शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में उतरे तो ऐसा लगा कि उनका स्मैकडाउन में भी टाइटल जीतने का ख्वाब पूरा हो जाएगा। हालांकि, कॉर्बिन के दखल के कारण यह मैच डिस्क्वालिफिकेशन में समाप्त हुआ और द बिग डॉग स्मैकडाउन में टाइटल जीतने से चूxक गए। चूंकि, रोमन अब स्मैकडाउन का हिस्सा है, इसलिए उनका यह ख्वाब जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है।
#3. मनी इन द बैंक लैडर मैच जीतना
वह अब तक हैल इन ए सैल, एलिमिनेशन चैम्बर और TLC( टेबल, लैडर्स और चेयर्स) जैसे हाई-रिस्क मैच जीत चुके हैं। हालांकि, द बिग डॉग अभी तक मनी इन द बैंक लैडर मैच नहीं जीत पाए हैं।
रोमन रेंस साल 2015 मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा थे। उस मैच में रेंस के अलावा केन, कोफ़ी किंग्सटन, रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ़ जिगलर, नेविल और शेमस शामिल थे। आपको बता दें, शेमस ने यह मैच जीतने के बाद सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस के खिलाफ अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करते हुए नए WWE चैंपियन बने थे।
#2. हॉल ऑफ़ फेमर को हराना
रोमन रेंस ने ट्रिपल एच और मार्क हेनरी जैसे दिग्गजों को हराया था। हालांकि, रेंस ने जिस वक़्त इन दोनों सुपरस्टार्स को हराया था उस समय इन दोनों में से किसी को भी हॉल ऑफ़ फेम शामिल नहीं किया गया था।
यानि, द बिग डॉग आज तक किसी भी हॉल ऑफ़ फेमर को हरा नहीं पाए हैं। कंपनी में कई ऐसे हॉल ऑफ़ फेमर हैं जिसका सामना फैंस रोमन को करते हुए देखना चाहते हैं और इन हॉल ऑफ़ फेमर्स की लिस्ट में गोल्डबर्ग का नाम सबसे टॉप पर हैं।
#1.एक घातक सबमिशन मूव
रोमन रेंस WWE में अपना करियर के दौरान सुपरमैन पंच और स्पीयर के जरिए सैकड़ों मैच जीत चुके हैं। हालांकि, द बिग डॉग को उनके मूव्स में सबमिशन मूव को शामिल करने की जरुरत है। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर, डेनियल ब्रायन, शेमस जैसे बड़े सुपरस्टार्स भी अपने मैचों के दौरान सबमिशन का इस्तेमाल किया करते हैं।
आपको बता दें, 5 दिसम्बर, 2017 में रॉ में जेसन जॉर्डन के खिलाफ अपना इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल डिफेंड करते समय रोमन रेंस ने सबमिशन मूव 'द सिंगल लेग बॉस्टन क्रैब' का इस्तेमाल किया था। यह काफी बेकार नजारा था क्योंकि फैंस ने इससे पहले शायद ही रेंस को सबमिशन मूव इस्तेमाल करते देखा होगा।
अगर रोमन रेंस भी अपने मैच जीतने के लिए किसी खतरनाक सबमिशन मूव का इस्तेमाल करने लग जाए तो यह काफी शानदार होगा।