रॉ के साथ रेड ब्रांड के लिए रेसलमेनिया 36 का बिल्डअप हो चुका है। रेसलमेनिया के पहले रॉ का एपिसोड हमेशा से ही काफी अहम रहा है लेकिन इस बार के इस खास एपिसोड को ज्यादा खास नहीं कहा जा सकता। पिछले सालों के मुकाबले इस बार WWE ने कुछ अच्छा काम नहीं किया।
देखा जाए तो पिछले कुछ रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में से ये सबसे अच्छा शो था। इतनी मुश्किलों का बाद भी WWE ने ऑर्लैंडो में स्थित परफॉर्मेंस सेंटर से फैंस का मनोरजन कर रहा है और ये सराहनीय है। इस बात का श्रेय जरूर WWE के सदस्यों को जाता है।
रेसलमेनिया 36 के लिए बिल्डअप की कमी जरूर नजर आयी लेकिन कंपनी ने पूरी मेहनत की। शो में कुछ जबरदस्त प्रोमो सैगमेंट देखने को मिले। कहा जा सकता है कि पिछले सालों में ये रॉ का एपिसोड प्रोमो के मामले में सबसे अच्छा था। खैर आइये 6 चीज़ों के बारे में बात करते हैं जो WWE ने रॉ के एपिसोड द्वारा इशारों-इशारों में बताई।
#6 गो-होम सैगमेंट में ड्रू मैकइंटायर का न होना
रॉ के एपिसोड के अंत में ब्रॉक लैसनर का सैगमेंट देखने को मिला। यहां हर बार की तरह पॉल हेमन ने लैसनर के प्रतिद्वंदी के बारे में बात की। इस बार हेमन ने अपने प्रोमो में ड्रू को कमजोर नहीं दिखाया। इस दिग्गज ने चतुराई से ड्रू और ब्रॉक दोनों को ताकतवर दिखाया।
WWE ने ड्रू को इस सैगमेंट में नहीं जोड़ा। इसका सीधा अर्थ है कि WWE अभी इस स्टोरीलाइन के लिए ज्यादा रुचि नहीं रख रहा है और वे ड्रू को खाली स्टेडियम में नहीं बल्कि दर्शकों के सामने WWE टाइटल जीतने का मौका देंगे। क्या रेसलमेनिया में अब लैसनर टाइटल रिटेन करेंगे?
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं