रेसलमेनिया में कुछ समय बाकी रह गया है और कुछ रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड के बाद ये बड़ा इवेंट आयोजित होगा। वायरस के चलते WWE ने इसे टैम्पा बे से सीधा परफॉर्मेंस सेंटर शिफ्ट कर दिया। इसके अलावा सुपरस्टार्स की संख्या को कम करने के लिए पहली बार इवेंट को दो दिनों तक आयोजित किया जाएगा।
WWE ने रेसलमेनिया 36 के लिए कई सारे बड़े मैच तय किये थे और इस वजह से माना जा रहा था कि ये WWE के इतिहास का सबसे बड़े और शानदार इवेंट बनेगा। दर्शकों और लाइव ऑडियंस के बिना शो का मजा जरूर किरकिरा हो जाएगा है। देखा जाए तो WWE इस पीपीवी को शानदार बनाने की पूरी कोशिश करेगा।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में रोमन रेंस के 3 सबसे शानदार मैच
हर एक पीपीवी से जुड़े कई सारे रोचक तथ्य और फैक्ट्स मौजूद रहते हैं। उसी तरह रेसलमेनिया 36 के भी कुछ ऐसे फैक्ट्स है जो शायद ही किसी को पता होंगे। इसलिए हम बात करने वाले हैं रेसलमेनिया 36 से जुड़े 5 रोचक और अहम फैक्ट्स के बारे में जिनसे फैंस शायद परिचित नहीं होंगे।
#5 शार्लेट फ्लेयर लगातार 5वीं बार रेसलमेनिया में टाइटल मैच लड़ेंगी
रेसलमेनिया 36 में शार्लेट और रिया रिप्ली के बाद पहली बार NXT टाइटल के लिए मैच होगा। खास बात तो ये है कि शार्लेट इससे पहले आयोजित हुए 4 रेसलमेनिया पीपीवी में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रही है।
पिछले साल वे मेन इवेंट में थी, इससे पहले उन्होंने आसुका को हराया था, इसके अलावा वे मल्टीपर्सन टाइटल मैच का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उनके लिए लगभग सारे रेसलमेनिया इवेंट यादगार और खास रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं