इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में कई शानदार मैच और धमाकेदार सैगमेंट्स देखने को मिले। WWE क्लैश ऑफ चैंपियंस के लिए नया मैच बुक किया गया है वहीं स्टोरीलाइंस की दृष्टि से भी इस हफ्ते Raw का एपिसोड शानदार साबित हुआ है।ब्रॉन स्ट्रोमैन का Raw अंडरग्राउंड में नजर आना और इवेंट का मेन इवेंट सैगमेंट भी काफी यादगार साबित हुआ। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन 6 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 14 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंगWWE Raw में सुपरस्टार्स की दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हुईHere we go again!#WWERaw @DMcIntyreWWE @RealKeithLee pic.twitter.com/4U66Ny8z8A— WWE (@WWE) September 15, 2020पिछले हफ्ते WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के अटैक के कारण रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते Raw में नजर नहीं आए। इसी वजह से उनका सामना अपने रियल लाइफ फ्रेंड कीथ ली से हुआ। मैकइंटायर ने स्पष्ट शब्दों में टूटे हुए जबड़े का जिक्र करते हुए ऑर्टन पर तंज़ भी कसा।दोस्ताना तरीके से शुरू हुई ली vs मैकइंटायर की स्टोरीलाइन को अब देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भविष्य में ये दोनों एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बनने वाले हैं। वहीं क्लैश ऑफ चैंपियंस में ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच होने की भी संभावनाएं हैं, जो एक एंबुलेंस मैच हो सकता है।ये भी पढ़ें: WWE रॉ रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 14 सितंबर, 2020क्या Raw और Smackdown को नया जनरल मैनेजर मिल गया है?So... when did Adam Pierce become the GM?? #WWERaw— 💚🍂★彡 𝓐мᗩ𝐧𝓭𝐀 彡★🍁🧡 (@i_am_apanda5) September 15, 2020पिछले कुछ हफ्तों में देखा गया है कि WWE के प्रोड्यूसर एडम पीयर्स को काफी ऑन-स्क्रीन टाइम दिया जा रहा है। WWE पेबैक से पहले रोमन रेंस, ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास जाकर कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करवाने की बात हो या इस हफ्ते Raw में ड्रू मैकइंटायर को नया प्रतिद्वंदी देने की।ये इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि एडम पीयर्स WWE में एक जनरल मैनेजर की भूमिका निभा रहे हैं। खास बात ये है कि एडम पीयर्स ही अकेले अथॉरिटी मेंबर हैं जो हफ्ते दर हफ्ते ऑन-स्क्रीन नजर आ रहे हैं।ये भी पढ़ें: WWE रॉ के धमाकेदार प्रदर्शन को देख ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रियाओं का आया सैलाब