WWE रॉ (Raw) के शुरुआती सैगमेंट में द मिज़ (The Miz) रेसलमेनिया बैकलैश (WrestleMania Backlash) के बाद पहली बार टीवी पर नजर आए। इस मिज़ टीवी सैगमेंट में शार्लेट (Charlotte), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और निकी क्रॉस (Nikki Cross) बाहर आईं, जहां शार्लेट ने क्रॉस को 1 मिनट के अंदर हराने की बात कही।शो में निकी क्रॉस, रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), रेजिनाल्ड (Reginald), मेस और टी-बार, रिकोशे (Ricochet), हम्बर्टो कारिलो (Humberto Carrillo), मैंडी रोज़-डैना ब्रूक, सेड्रिक एलेक्जेंडर (Cedric Alexander), एजे स्टाइल्स-ओमोस की बड़ी जीत देखने को मिली। इसके अलावा शो में एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) और वाइकिंग रेडर्स के दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले।ये भी पढ़ें: Hell in a Cell के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का मैच तय हुआवहीं मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) ने कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) को हराकर हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी में बॉबी लैश्ले के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच प्राप्त कर लिया है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर 6 बड़ी बातों पर जो WWE ने Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 31 मई 2021WWE चैंपियन को Hell in a Cell पीपीवी के लिए चैलेंजर मिला"The six foot five Scottish firebreathing dragon @DMcIntyreWWE slayed the beast @BrockLesnar. Something @TrueKofi never did, by the way."Them's fightin' words!#WWERaw pic.twitter.com/NeMEH5YhtA— WWE (@WWE) June 1, 2021Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और कोफी किंग्सटन के मैच को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया। वहीं मैच में भी दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को निराश नहीं किया। WWE द्वारा इस मैच से बॉबी लैश्ले को दूर रखने का फैसला भी अच्छा साबित हुआ, जिससे मैकइंटायर और किंग्सटन के बीच मुकाबले में जबरदस्त वन-ऑन-वन एक्शन देखा गया।"Let us not forget what happen right here on #WWERaw two short weeks ago when I did something @DMcIntyreWWE has not been able to do in months. He has NOT been able to beat @fightbobby! Me? Regardless of how it happened, I beat the #WWEChampion on my first try!"@TrueKofi pic.twitter.com/VE5fvsUs8s— WWE (@WWE) June 1, 2021अंत में मैकइंटायर ने खतरनाक तरीके से क्लेमोर किक लगाने के बाद किंग्सटन पर जीत हासिल की। इसी जीत से तय हो चला है कि Hell in a Cell 2021 में मैकइंटायर ही WWE चैंपियन के चैलेंजर होंगे। ये भी संभावनाएं हैं कि स्कॉटिश सुपरस्टार का ये आखिरी टाइटल शॉट हो, क्योंकि उन्हें लंबे समय से एक ही स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते देख फैंस भी ऊबने लगे हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब AEW ने लाइव टीवी पर WWE का मजाक बनायाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!