WWE फास्टलेन (Fastlane) 2021 पीपीवी से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, जिसमें SmackDown काफी हद तक खरा भी उतरा है। पिछले हफ्ते के मुकाबले इस बार काफी दिलचस्प चीजें शो में देखी गईं, जिनमें करीब एक दशक बाद ऐज (Edge) का SmackDown का इन रिंग रिटर्न भी शामिल रहा।
शो की शुरुआत साशा बैंक्स (Sasha Banks) की नाया जैक्स (Nia Jax) के खिलाफ बड़ी जीत से हुई। इसके अलावा शो में रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो, किंग कॉर्बिन (King Corbin) की बड़ी जीत, वहीं सैथ रॉलिंस (Seth Rollins), ऐज और डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के दिलचस्प सैगमेंट भी देखने को मिले।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown, रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 19 मार्च, 2021
SmackDown के मेन इवेंट में ऐज ने जे उसो (Jey Uso) को हराया है। इस जीत के साथ ये भी तय हो गया कि Fastlane 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर की भूमिका निभाएंगे। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं एक नजर उन 6 बातों पर जो WWE ने इस हफ्ते इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के SmackDown में बवाल के बाद फैंस की प्रतिक्रियाएं
क्या बिग ई का WWE इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल खतरे में है?
SmackDown में बिग ई और अपोलो क्रूज एक इंटरव्यू सैगमेंट का हिस्सा रहे। अक्सर इस तरह के इंटरव्यूज़ को WWE की सबसे दिलचस्प स्टोरीलाइंस को पुश देने के लिए प्रयोग में लाया जाता रहा है। इस बीच क्रूज ने मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन को उकसाने की कोशिश की। एक ऐसा भी समय आया बिग ई ने गुस्से में आकर इंटरव्यू छोड़ क्रूज की पिटाई करने के इरादे से बाहर चले गए।
Wrestlemania 37 से पहले बिग ई की चैंपियनशिप बेल्ट पर खतरा मंडरा रहा है। क्रूज को भी इस समय अच्छा मोमेंटम प्राप्त है और बिग ई को भी। इस हफ्ते जिस तरह मौजूदा चैंपियन को ताकतवर दिखाया गया, उससे संकेत मिलने लगे हैं कि Fastlane 2021 में क्रूज को चैंपियनशिप जीत के लिए बुक किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स: 19 मार्च, 2021
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
क्या शिंसके नाकामुरा केवल एक मोहरा हैं?
एक तरफ सैथ रॉलिंस इस समय सिजेरो के खिलाफ फ्यूड का हिस्सा हैं, लेकिन हाल ही में बैकस्टेज शिंस्के नाकामुरा द्वारा रॉलिंस को कन्फ्रंट करते देखा गया था। इस हफ्ते उन्होंने रिंग में रॉलिंस को कन्फ्रंट किया और किंशासा मूव लगाकर बैकस्टेज वापस लौट गए।
कुछ समय बाद ही WWE Fastlane 2021 के लिए नाकामुरा vs रॉलिंस मैच की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई। स्थिति साफ है कि सिजेरो और रॉलिंस का मैच Wrestlemania 37 में होगा। दुर्भाग्यवश नाकामुरा को केवल एक स्टोरीलाइन को पुश देने का मोहरा बनाया जा रहा है।
नाया जैक्स और शायना बैज़लर के संबंधों में खटास
इस हफ्ते शो की शुरुआत नाया जैक्स और साशा बैंक्स के बीच SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच से हुई। इस बीच बियांका ब्लेयर की एंट्री भी देखी गई, जिन्होंने जीत के लिए चैंपियन को प्रोत्साहन दिया। मैच के अंतिम क्षणों में बैज़लर और ब्लेयर के बीच झड़प भी देखी गई।
इसी झड़प के दौरान बैज़लर अपनी ही पार्टनर यानी जैक्स को गलती से किक लगा बैठीं, जो जैक्स की हार का कारण बनी। बैकस्टेज डबल चैंपियन ना बनने को लेकर नाया बहुत गुस्से में नजर आईं। क्या ये इस बात के संकेत हैं कि दोनों की टीम जल्द ही टूट सकती है।
रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो का लक्ष्य SmackDown टैग टीम चैंपियन बनना
पिछले हफ्ते SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफिट्स और द मिस्टीरियोज़ ने साथ मिलकर टैग टीम चैंपियंस द डर्टी डॉग्स और अल्फा एकेडमी को चुनौती दी थी। उससे स्पष्ट हो चला था कि पिता पुत्र की जोड़ी यानी रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो टैग टीम चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में शामिल हो चुके हैं।
इस हफ्ते द मिस्टीरियोज़ vs ओटिस-चैड गेबल मैच में SmackDown टैग टीम चैंपियंस भी कमेंट्री टेबल पर मौजूद रहे। ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे Wrestlemania 37 में फेटल-4-वे SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच का प्लान तैयार किया जा रहा है।
सैमी जेन की षड्यंत्र रचने वाली कहानी झूठ नहीं थी
SmackDown में किंग कॉर्बिन और सैमी जेन के बीच अच्छा मैच लड़ा गया। इस बीच एक SmackDown ऑफ़िशियल का दखल भी देखा गया, जिसका कॉर्बिन ने फायदा उठाकर जीत अपने नाम की। इससे ये संकेत मिल रहे हैं कि जेन द्वारा बताई गई षड्यंत्र रचने वाली कहानी झूठ नहीं थीं।
उन्होंने निराशा में कमेंट्री टेबल पर बैठे केविन ओवेंस पर जोरदार अटैक कर दिया था, जो संकेत हैं कि फैंस को दोबारा जेन vs ओवेंस स्टोरीलाइन देखने को मिल सकती है। देखना दिलचस्प होगा कि Wrestlemania में ये स्टोरीलाइन क्या धमाल मचाती है।
क्या SmackDown में ऐज की जीत से डेनियल ब्रायन को फायदा होगा?
SmackDown के मेन इवेंट में जे उसो पर आई जीत के साथ ही ऐज, Fastlane 2021 के यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर बन गए हैं। आपको याद दिला दें कि Fastlane में रोमन रेंस को डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है।
ऐज ने कहा था कि अगर ब्रायन किसी बेईमानी का शिकार नहीं बनना चाहते तो उनका स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर बनना जरूरी है। क्या ये इस बात के संकेत हैं कि Fastlane 2021 में ऐज, रोमन को बेईमानी करने से रोकेंगे जिससे ब्रायन को जीत मिल सकेगी।