पिछले एक महीने से रेट्रीब्यूशन ने WWE रॉ और स्मैकडाउन में तहलका मचाया हुआ है। अक्सर जब भी उनकी एंट्री होती है तो लाइट में टिमटिमाहट होने लगती है और ये ग्रुप अभी तक कई बड़े सुपरस्टार्स पर भी अटैक कर चुका है।
फैंस के मन में फिलहाल सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर रेट्रीब्यूशन करना क्या चाहता है। क्या वो मेन रोस्टर के कुछ सुपरस्टार्स हैं या NXT से आए हैं। हालांकि NXT सुपरस्टार्स के कई नाम सामने आए हैं कि वो इस ग्रुप का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE पेबैक में रेट्रीब्यूशन की पहचान सामने आएगी
इस आर्टिकल में हम उन 6 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रख रहे हैं जो जिन्हें रेट्रीब्यूशन का हिस्सा जरूर होना चाहिए।
WWE स्मैकडाउन सुपरस्टार्स 6)स्टीव कटलर और 5)वेस्ली ब्लेक
इसी साल द फॉर्गोटन सन्स ने अपना WWE स्मैकडाउन डेब्यू किया था लेकिन कुछ समय बाद ही उन्हें ब्रेक दे दिया गया। WWE ने ये फैसला तब लिया जब स्मैकडाउन के टैग टीम डिविजन को नई स्टोरीलाइंस की सख्त जरूरत थी।
द उसोज़ और द न्यू डे पहले ही चोट के कारण बाहर थे, वहीं हैवी मशीनरी ने भी एक टीम के तौर पर काफी समय से रिंग में कदम नहीं रखा था।
वो आसानी से रेट्रीब्यूशन के मेंबर बन सकते हैं, जिससे वो स्मैकडाउन में खुद को मौके ना मिलने का गुस्सा दूसरे सुपरस्टार्स पर उतार सकें। वहीं ये ग्रुप भी इन दिनों यही तो कर रहा है।
ये भी पढ़ें: 3 बाप-बेटे की जोड़ी जो WWE में साथ काम कर चुकी हैं
4)सैंटाना गैरेट
सैंटाना गैरेट पिछले एक दशक से प्रो रेसलिंग वर्ल्ड से जुड़ी रही हैं लेकिन WWE NXT में उन्हें कोई खास मौके नहीं मिल पाए हैं। गैरेट के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है और उन्हें अभी तक NXT के बजाय रॉ और स्मैकडाउन में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में आ जाना चाहिए था।
वो ये कह सकती हैं कि WWE ने अभी तक उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स को पुश दिलाने के लिए ही बुक किया है और वो बड़ी स्टोरीलाइंस में शामिल होने की हकदार हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को चोट के कारण चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी