WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) रहेगा। दरअसल, इस इवेंट का आयोजन अमूमन अक्टूबर के महीने में होता था। इसके बावजूद WWE ने 2021 में बड़ा बदलाव किया। उन्होंने Hell in a Cell मैच को कुछ महीने पहले आयोजित करने का निर्णय लिया। ये इवेंट अब 20 जून (भारत में 21 जून) को देखने को मिलेगा।WWE ने 2009 में Hell in a Cell मैच की स्टीप्यूलेशन को पीपीवी में बदलने का निर्णय लिया था। खैर, Hell in a Cell मैचों की बात की जाएं तो 1997 में पहली बार इस मुकाबले का आयोजन देखने को मिला था। 45 बार इस तरह का मैच देखने को मिल चुका है। कई ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़े हैं।Just imagining what if this happened during Bobby Lashley vs Drew McIntyre at Hell in a Cell... pic.twitter.com/FB4xPIqRav— 𝖢raft (@TribalClaymore) June 1, 2021ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे ज्यादा Hell in a Cell मैच लड़े हैं लेकिन उन्हें एक में भी जीत नहीं मिलीइस दौरान कुछ सुपरस्टार्स काफी बार इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे हैं जिन्हें सबसे ज्यादा बार इस तरह के मैच में हार का सामना करना पड़ा है। खैर, इस आर्टिकल में हम 6 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें तीन या उससे ज्यादा बार इस तरह के मैच में हार का सामना करना पड़ा।6- WWE दिग्गज मैनकाइंड/कैक्टस जैक (Hell in a Cell में 3 हार)I want to take this moment to say hello to everyone on my friends list. I am glad you are here and even though I may upset some of you, I have to let you know that in 1998, The Undertaker threw Mankind off Hell In A Cell, and plummeted 16 ft through an announcer's table. pic.twitter.com/MtrkHYwJXs— Asianazze (@Asianazze) August 31, 2020मिक फोली WWE इतिहास के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माने जाएंगे। दरअसल, उन्होंने WWE के अंदर काफी सारे कैरेक्टर्स में काम किया है। इस दौरान वो मैनकाइंड और कैक्टस जैक के कैरेक्टर के साथ Hell in a Cell मैचों का हिस्सा बन चुके हैं। दिग्गज ने 4 बार इस तरह के मैच में हिस्सा लिया है।ये भी पढ़ें:- 3 फेमस कपल्स जो WWE में सालों तक साथ दिखाई दिए और 2 जिन्होंने कभी साथ काम नहीं कियाउन्हें तीन बार हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक मौके पर उनका मुकाबला नो कांटेस्ट में खत्म हो गया था। मिक ने Hell in a Cell मैच द्वारा जबरदस्त नाम कमाया है लेकिन उन्हें कभी भी इस मुकाबले में जीत नहीं मिली। ये थोड़ी निराशाजनक चीज़ है और शायद ही किसी को इस बारे में जानकारी होगी।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!