साल 2020 दुनिया के लिए एक अभिशाप की तरह रहा है। डब्लू डब्लू ई (WWE) को भी COVID-19 महामारी के कारण खुद में काफी बदलाव करने पड़े हैं। इसी कारण अप्रैल के महीने में काफी WWE सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज़ भी कर दिया गया था।कुछ सुपरस्टार्स के लिए ये साल अभी तक बुरा साबित हुआ है तो कुछ के लिए बहुत अच्छा भी साबित हो सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 6 सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखने वाले हैं जो आने वाले कुछ महीनों में शादी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: मौजूदा समय में WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्सपूर्व WWE चैंपियंस बैकी लिंच और सैथ रॉलिंस View this post on Instagram Happiest day of my life. For the rest of my life. ❤️💍❤️ @wwerollins A post shared by The Man (@beckylynchwwe) on Aug 22, 2019 at 4:43pm PDTसैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और बैकी लिंच (Becky Lynch) ने पहले इसी साल मई में शादी का प्लान बनाया था लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के कारण ऐसा नहीं हो सका। बैकी लिंच ने मनी इन द बैंक से अगले रॉ एपिसोड में अपनी प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी। साथ ही वो ये भी कह चुकी हैं कि कोरोनावायरस का प्रभाव कम होने के बाद वो अवश्य शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब ब्रॉक लैसनर ने क्रूरता की सभी हदें पार कीएंड्राडे और शार्लेट😘 https://t.co/hL00c6z78s— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) July 16, 2020शार्लेट (Charlotte) और एंड्राडे अक्सर सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरें साझा करते रहते हैं और इसी साल दोनों सगाई भी कर चुके हैं।शादी के बारे में शार्लेट ने हाल ही में कहा था कि, "कोरोनावायरस के चलते फिलहाल कुछ भी कर पाना बहुत मुश्किल है। हम चाहते तो अभी भी शादी कर सकते थे लेकिन साथ ही हम ये भी चाहते हैं कि हमारे सभी दोस्त और रिश्तेदार हमारी शादी में आएं।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिनकी रिटायरमेंट ने सबकी आँखों में आंसू ला दिए