सीएम पंक आज भी रेसलिंग फैंस की पहली पसंद हैं। यही वजह है कि सभी उन्हें स्टारकास्ट और AEW के आल आउट शो में देखना चाहते थे। इस सबके बावजूद वो रिंग में नहीं आए और फैंस मायूस से रह गए। एक रेसलर के तौर पर वो काफी अच्छा काम कर लेते हैं और जब शेन मैकमैहन ने उनके फ्रेज़ 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' को इस्तेमाल किया तो सभी को लगा कि वो विरोध जताने आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
अपने करियर के दौरान पंक ने कई रेसलर्स के साथ लड़ाई की है। इसमें कई ऐसे भी हैं जिनके बारे में हम जानते हैं। अगर बात करें उन रेसलर्स की जिन्होंने उनके साथ लड़ाई की लेकिन हम नहीं जानते तो क्या आप वो नाम याद कर सकेंगे?
ये भी पढ़ें: 10 WWE महिला रेसलर्स जिन्होंने कैरेक्टर में बदलाव करते हुए साथी रेसलर्स पर अटैक किया
इतना परेशान होने की जरूरत नहीं क्योंकि हम इस आर्टिकल में ऐसे ही छह रेसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं।
#6 शेन डगलस
शेन डगलस को TNA में काफी मान प्राप्त है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पंक ने शेन के साथ लड़ाई की हुई है। हम सब पंक के पाइपबॉम्ब के बारे में जानते हैं, लेकिन कितनों ने शेन के पाइपबॉम्ब के बारे में सुना है। वैसे भी रेसलिंग में कई मैच होते हैं और सबके बारे में जानना मुमकिन नहीं है।
#5 द सैंडमैन
सीएम पंक TNA में हार्डकोर स्टाइल के लिए माने जाते थे। एक और रेसलर जो हार्डकोर स्टाइल के लिए जाने जाते हैं वो हैं सैंडमैन। उनकी लड़ाई पंक के साथ TNA में हुई और ये काफी अच्छा मैच था।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं