कल तक तो रेसलिंग फैंस डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन इस सप्ताह के स्मैकडाउन एपिसोड में आधा ड्राफ्ट पूरा हो चुका है। अब 2 दिन बाद ही रॉ में सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ जाएंगे कि बचे हुए सुपरस्टार्स किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाले हैं।
इस हफ्ते स्मैकडाउन को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि शो का स्तर औसत से कुछ अच्छा रहा, वहीं कुछ को यह बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। चूंकि WWE ड्राफ्ट पर पूरे रेसलिंग यूनिवर्स की नजर थी इसलिए कुछ फैंस इससे खुश हैं तो कुछ नाराज भी हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको उन 7 बड़ी गलतियों से अवगत कराने वाले हैं जो इस सप्ताह स्मैकडाउन में WWE से हुई हैं।
# कोफी किंग्सटन ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे सब कुछ ठीक है
कोफी किंग्सटन वही सुपरस्टार हैं जिनका करीब 6 महीनों से चला आ रहा WWE चैंपियनशिप सफर 10 सेकेंड से भी कम समय में समाप्त हो गया था। अब ब्रॉक लैसनर चैंपियन हैं और क्राउन ज्वेल में उनका सामना पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज़ से होना है।
इस सप्ताह जब कोफी, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई बाहर आए तो पूर्व WWE चैंपियन के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था कि वो अभी भी पिछले सप्ताह की हार को भुला नहीं पाए हैं। अब कोफी को रीमैच मिलने की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं।
खैर ड्राफ्ट की बात करें तो 'द न्यू डे' का नाम अभी सामने नहीं आया है कि यह टीम किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाली है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं