WWE ड्राफ्ट के पहले चरण में हुई 7 सबसे बड़ी गलतियां

WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

कल तक तो रेसलिंग फैंस डब्लू डब्लू ई (WWE) ड्राफ्ट का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन इस सप्ताह के स्मैकडाउन एपिसोड में आधा ड्राफ्ट पूरा हो चुका है। अब 2 दिन बाद ही रॉ में सभी सुपरस्टार्स के नाम सामने आ जाएंगे कि बचे हुए सुपरस्टार्स किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाले हैं।

इस हफ्ते स्मैकडाउन को मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि शो का स्तर औसत से कुछ अच्छा रहा, वहीं कुछ को यह बिलकुल भी अच्छा नहीं लगा। चूंकि WWE ड्राफ्ट पर पूरे रेसलिंग यूनिवर्स की नजर थी इसलिए कुछ फैंस इससे खुश हैं तो कुछ नाराज भी हैं।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको उन 7 बड़ी गलतियों से अवगत कराने वाले हैं जो इस सप्ताह स्मैकडाउन में WWE से हुई हैं।

# कोफी किंग्सटन ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जैसे सब कुछ ठीक है

कोफी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप फ्यूड से लगभग बाहर हो गए हैं
कोफी किंग्सटन WWE चैंपियनशिप फ्यूड से लगभग बाहर हो गए हैं

कोफी किंग्सटन वही सुपरस्टार हैं जिनका करीब 6 महीनों से चला आ रहा WWE चैंपियनशिप सफर 10 सेकेंड से भी कम समय में समाप्त हो गया था। अब ब्रॉक लैसनर चैंपियन हैं और क्राउन ज्वेल में उनका सामना पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज़ से होना है।

इस सप्ताह जब कोफी, ज़ेवियर वुड्स और बिग ई बाहर आए तो पूर्व WWE चैंपियन के चेहरे पर साफ देखा जा सकता था कि वो अभी भी पिछले सप्ताह की हार को भुला नहीं पाए हैं। अब कोफी को रीमैच मिलने की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही हैं।

खैर ड्राफ्ट की बात करें तो 'द न्यू डे' का नाम अभी सामने नहीं आया है कि यह टीम किस ब्रांड का हिस्सा बनने वाली है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# केविन ओवेंस से पहले लेसी इवांस का सलेक्शन

लेसी इवांस
लेसी इवांस

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि लेसी इवांस काफी टैलेंटेड इन रिंग परफ़ॉर्मर हैं और संभव ही वो आने वाले समय में विमेंस चैंपियन बनने वाली हैं। उन्हें तीसरे राउंड में जगह दी गई जिसमें केविन ओवेंस भी शामिल थे मगर केविन को उनसे निचला स्थान देना समझ से परे है।

ओवेंस के पास अनुभव है, बेहतरीन माइक स्किल्स हैं, पूर्व चैंपियन भी रहे हैं और मौजूदा रोस्टर के सबसे बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं। इसलिए लेसी को उनसे ऊपर रखना शायद कुछ फैंस को नाराज कर चला है।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों बेली, शार्लेट को हराकर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बनीं

# एक ब्रांड में लगाया जा रहा टॉप-कार्ड डिवीज़न सुपरस्टार्स का ढेर

WWE ड्राफ्ट
WWE ड्राफ्ट

यह बात जगजाहिर थी कि USA और FOX नेटवर्क के अधिकारी खुद क्रमशः रॉ और स्मैकडाउन सुपरस्टार्स का चुनाव कर रहे थे। पहले चरण को देखते हुए यह कहना गलत नहीं है कि इसमें FOX की जीत हुई है और ऐसा होना भी था क्योंकि वो WWE को ज्यादा पैसे अदा कर रहे हैं।

रोमन रेंस, ब्रे वायट, साशा बैंक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन और द रिवाइवल भी अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि FOX ने उन्हीं सुपरस्टार्स पर दांव खेला है जिनसे उन्हें फायदा होगा और मिड-कार्ड डिवीज़न जैसी कोई चीज नजर ही नहीं आ रही है।

# शॉर्टी गेबल

चैड गेबल का नाम अब शॉर्टी गेबल हो चुका है
चैड गेबल का नाम अब शॉर्टी गेबल हो चुका है

पिछले कुछ सप्ताह से चली आ रही अफवाहों को अंतिम रूप देते हुए WWE ने अब चैड गेबल का नाम शॉर्टी गेबल कर दिया है। एक तरफ गेबल को पुश देने की बात की जा रही है तो वहीं इस तरह का नाम देकर उनके किरदार को कमजोर करने में भी WWE ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।

अगर यह केवल बैरन कॉर्बिन के साथ फ्यूड का हिस्सा भी है तो इससे गेबल को कोई फायदा पहुंचेगा इस बात की कोई गारंटी नहीं है।

यह भी पढ़ें: WWE के पूर्व चैंपियन का नाम बदला गया

# टैग टीम का अलग-अलग चुनाव क्यों?

एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन रही हैं
एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस पूर्व विमेंस टैग टीम चैंपियन रही हैं

WWE ड्राफ्ट के बड़े नियमों में से एक यह भी था कि जब तक FOX और USA नेटवर्क के अधिकारी नहीं चाहेंगे तब तक किसी टैग टीम को एक ही ड्राफ्ट माना जाएगा ना कि टीम मेंबर्स के आधार पर गिनती की जाएगी।

एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस का अलग-अलग चुनाव समझ से परे है क्योंकि ये दोनों अभी भी टैग टीम पार्टनर बनी रहने वाली हैं। स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि ऐसा करने से रॉ ने एक मौका गंवा दिया है।

# टैलेंटेड सुपरस्टार्स की अनदेखी

सिजेरो की एक बार फिर की गई अनदेखी
सिजेरो की एक बार फिर की गई अनदेखी

अभी WWE ड्राफ्ट का पहला चरण ही पूरा हुआ है इसलिए अभी भी कई बड़े नाम ऐसे हैं जिनका अगले सप्ताह रॉ एपिसोड में चुनाव किया जा सकता है। लेकिन हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि WWE रोस्टर में ऐसे बहुत से रेसलर हैं जिन्हें पहले चरण का हिस्सा बनना चाहिए था।

इनमें सिजेरो, चैड गेबल(शॉर्टी गेबल), EC3 और ड्रू गुलक समेत कई नाम शामिल हैं। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं कि एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस के अलग-अलग सिलेक्शन के कारण रॉ ने एक मौका गंवा दिया है। अगर इस एक जगह पर किसी दूसरे टैलेंटेड सुपरस्टार का चुनाव किया जाता तो यह गलती एक बेहतरीन चुनाव में तब्दील हो जाती। खैर इन सुपरस्टार्स का सलेक्शन ना होने से नुकसान फैंस का नहीं बल्कि WWE का ही होना है।

यह भी पढ़ें: रोंडा राउजी की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई

# द फीन्ड और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी का बेहतर तरीके से अंत होना चाहिए था

द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस पर अटैक किया
द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस पर अटैक किया

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी के बाद जब द फीन्ड ने सैथ रॉलिंस पर हमला किया तो इस दुश्मनी को यूनिवर्सल टाइटल के इतिहास की सबसे बेहतरीन फ्यूड्स में से एक माना जा रहा था। स्टोरीलाइन का बिल्ड-अप इतना शानदार रहा कि फैंस हैल इन ए सैल मैच का इंतज़ार नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब हैल इन ए सैल मेन इवेंट के विवादित फिनिश के बाद इसे एक ही झटके में अंतिम रूप दे दिया गया है।

इस सप्ताह स्मैकडाउन में द फीन्ड ने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच चल रहे मैच में दखल देकर इस दुश्मनी को अंतिम रूप दिया है। अंतिम रूप इसलिए कि वायट अब ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और रॉलिंस के रॉ में बने रहने के अत्यधिक चांस हैं।

सच कहें तो इस दुश्मनी की शुरुआत जितने अनोखे अंदाज में की गई थी उसी अनोखे अंदाज में इसे समाप्त भी किया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।