हर एक रेसलिंग फैन के अलग-अलग ड्रीम मैच होते हैं। WWE में पिछले कुछ सालों में कई ड्रीम मुकाबले देखने को मिले हैं। 2019 का सबसे काफी ज्यादा यादगार था, WWE ने इस साल काफी ज्यादा सुधार किया था और 2020 भी अबतक यादगार रहा है।
NXT में एडम कोल और फिन बैलर के बीच ड्रीम मैच देखने को मिला है। इसके अलावा भी कई सारे ड्रीम मुकाबले 2019 में देखने को मिले हैं। इस चीज़ को ध्यान रखते हुए कहा जा सकता है कि 2020 में भी कुछ बड़े मैच बुक हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE में मौजूदा समय के 4 सबसे प्रसिद्ध भारतीय रेसलर्स
इसलिए हम बात करने वाले हैं 7 बड़े ड्रीम मुकाबलों के बारे में जो साल 2020 में देखने को मिल सकते हैं।
#7 अनडिस्प्यूटेड एरा vs सैथ रॉलिंस, मर्फी और AoP
अनडिस्प्यूटेड एरा इस समय WWE और रेसलिंग जगत की सबसे अच्छी फैक्शन है। एडम कोल के नेतृत्व वाले ग्रुप में बॉबी फिश, काइल ओ'राइली और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग शामिल है और यह ग्रुप लंबे समय से NXT में शानदार काम कर रहा है।
यह बात तो लगभग तय है कि 2020 में वह मेन रोस्टर पर डेब्यू करने वाले हैं। ऐसे में वह रॉ की सबसे बड़ी फैक्शन के खिलाफ रिंग में उतर सकते हैं। दरअसल, कुछ समय पहले ही सैथ रॉलिंस ने AoP और बडी मर्फी के साथ मिलकर नए ग्रुप का निर्माण किया है।
इस ग्रुप के बनने के बाद ही सोशल मीडिया पर दोनों फैक्शन के बीच तुलना होने लगी और यह एक ड्रीम मुकाबला बन गया। 2020 में अनडिस्प्यूटेड एरा के मेन रोस्टर डेब्यू के साथ यह ड्रीम मैच संभव होते हुए दिख सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं