WWE ने इस साल बहुत बड़ा फैसला लेते हुए 20 से भी अधिक सुपरस्टार्स और स्टाफ मेंबर्स को रिलीज़ कर दिया था। खासतौर पर COVID-19 महामारी के समय में सुपरस्टार्स को नौकरी से निकाले जाने को लेकर फैंस ने WWE के इस फैसले की काफी आलोचना की थी।खैर उनमें से कई सुपरस्टार्स अन्य रेसलिंग ब्रांड्स को ज्वाइन कर चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें अभी तक कोई नौकरी नहीं मिल पाई है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने मैच के दौरान अपना आपा खोयापूर्व WWE सुपरस्टार एरिक रोवनErick Redbeard fka Erick Rowan finally opened up about the original plans for Sister Abigail in WWE. https://t.co/gPqQVcLtBq #WWE #RAW #SmackDown— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) August 13, 2020वायट फैमिली के पूर्व मेंबर एरिक रोवन के 9 साल लंबे WWE करियर को इस साल अप्रैल में अंतिम रूप मिला था। एक तरफ उनके पूर्व पार्टनर ल्यूक हार्पर(ब्रोडी ली) AEW में जा चुके हैं, वहीं ब्रे वायट WWE से ही जुड़े हुए हैं।हाल ही में Sportskeeda को दिए एक इंटरव्यू में रोवन ने कहा था कि वो फिलहाल रेसलिंग से ब्रेक ले रहे हैं। वहीं उनके दोस्त हार्पर कह चुके हैं कि रोवन उनके अच्छे दोस्त हैं और उनकी मदद करना चाहते हैं। इसलिए उनके AEW में आने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।केन वैलासकेज़Cain Velasquez was released by WWE last week, but that should not mean the end of his professional wrestling journey. https://t.co/RUUN4w7MMy #WWE #RAW #SmackDown— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 6, 2020केन वैलासकेज़ ने धमाकेदार अंदाज में WWE डेब्यू कर ब्रॉक लैसनर को चैलेंज किया था। लेकिन एक मैच के बाद ही UFC लैजेंड को रिलीज़ कर दिया गया था।वैलासकेज़ के WWE में जाने से पहले AEW के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट कोडी ने कहा था कि वो UFC लैजेंड के साथ काम करने के इच्छुक हैं। अब मेक्सिकन MMA स्टार को WWE से रिलीज़ किया जा चुका है इसलिए संभावनाएं हैं कि वो भविष्य में ऑल एलीट रेसलिंग को ज्वाइन कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स कंपनी के नियमों से खुश नहीं थेसाराह लोगनSarah is pregnant!!!!! I’m gonna be a father!!!! #thewildandfreetv @SarahRowe @WildAndFreeTV #teamrowe #rowesborg pic.twitter.com/QUjXaMpM9u— Erik (@Erik_WWE) July 6, 2020WWE द्वारा रिलीज़ किए जाने के बाद साराह लोगन ने कहा था कि वो प्रो रेसलिंग को छोड़ रही हैं। कुछ ही दिन बाद खबर आई कि वो प्रेग्नेंट हैं और इस घोषणा के बाद उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर उन्हें मौका मिला तो वो जरूर रिंग में वापसी करेंगी।साराह की प्रेग्नेंसी को ध्यान में रख ये कहना गलत नहीं होगा कि वो कुछ साल तक प्रो रेसलिंग से दूर ही रहने वाली हैं।ये भी पढ़ें: स्टैफनी मैकमैहन के बारे में 4 बातें जो आपको जरूर जाननी चाहिए