WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी का आयोजन अब कुछ ही समय की दूर रह गया है, जिसमें एक से बढ़कर एक मैच लड़े जाएंगे। शो में होने वाले सभी चैंपियनशिप मैच सैल के अंदर लड़े जाएंगे और यही चीज अगले पीपीवी को खास बना रही है।रोमन रेंस से लेकर बेली और ड्रू मैकइंटायर को भी अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करना है। इनके अलावा जैफ हार्डी vs इलायस और ओटिस vs द मिज़ मैच को भी इवेंट से जोड़ा गया है। जे उसो, रैंडी ऑर्टन और साशा बैंक्स जैसे बड़े सुपरस्टार्स WWE हैल इन ए सैल 2020 में नए चैंपियंस के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं।#TheBigDog is here.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/HFA3ERQDbN— WWE (@WWE) October 24, 2020WWE हैल इन ए सैल पीपीवी की शुरुआत हुए एक दशक से ज्यादा समय हो चुका है और इस दौरान कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं। लेकिन इस आर्टिकल में हम रिकॉर्ड्स के बारे में नहीं बल्कि ऐसी 7 चीजों के बारे में आपको बताने वाले हैं जो हैल इन ए सैल 2020 में पहली बार होंगी।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी गलतियां जो हैल इन ए सैल 2020 में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए7)ड्रू मैकइंटायर का WWE हैल इन ए सैल डेब्यू मैचThere will be no escaping @RandyOrton’s reign of terror at WWE #HIAC, and that’s exactly the way WWE Champion @DMcIntyreWWE wants it. 👉 https://t.co/SKWVHT7csl pic.twitter.com/r3NFHXk3be— WWE (@WWE) October 24, 2020ये बेहद चौंकाने वाली बात है कि ड्रू मैकइंटायर ने आज तक अपने करियर में कोई हैल इन ए सैल मैच नहीं लड़ा है। वहीं एक हैरान कर देने वाली बात ये भी है कि एक तरफ मैकइंटायर सैल के अंदर अपना पहला मैच लड़ेंगे, वहीं उनके प्रतिद्वंदी रैंडी ऑर्टन का ये आठवां हैल इन ए सैल मैच होगा।WWE रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद से ही द स्कॉटिश साइकोपैथ जबरदस्त लय में नजर आए हैं और इस दौरान सैथ रॉलिंस, बॉबी लैश्ले, डॉल्फ जिगलर और रैंडी ऑर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड कर चुके हैं।देखना दिलचस्प होगा कि मैकइंटायर के खिलाफ लगातार 2 हार झेलने के बाद ऑर्टन इस मैच में जीत प्राप्त कर चौदहवीं बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाते हैं या नहीं।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैं