5 बड़ी गलतियां जो WWE Hell in a Cell में बिल्कुल नहीं होनी चाहिए

जे उसो और रोमन रेंस
जे उसो और रोमन रेंस

WWE हैल इन ए सैल 2020 कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसमें कई धमाकेदार चैंपियनशिप मैच सैल के अंदर होने वाले हैं। हैल इन ए सैल को एक ऐसे इवेंट की संज्ञा दी जाती रही है जिसमें रेसलर्स को डर की भावना को खुद से दूर रख सैल में एक जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग मैच लड़ना होता है।

इस साल इवेंट में 3 मैच सैल के अंदर होने वाले हैं और खास बात ये है कि तीनों ही मैचों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। मैच कार्ड में बहुत कम मुकाबलों को जोड़ा गया है, इसलिए WWE द्वारा एक छोटी सी गलती भी बहुत बड़ी गलती के रूप में सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें: WWE हैल इन ए सैल 2020 के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियां

इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी गलतियां आपके सामने रख रहे हैं जो विंस मैकमैहन को WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।

जे उसो को WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनना चाहिए

WWE हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस को जे उसो के खिलाफ सैल के अंदर होने वाले मैच में अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। विंस मैकमैहन को किसी भी हालत में ट्राइबल चीफ को इस मैच में हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो WWE हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैं

वैसे तो इस मैच में उसो के जीतने की संभावनाएं ना के बराबर हैं लेकिन विंस की आखिरी मोमेंट पर प्लांस में बदलाव करने की पुरानी आदत रही है।

स्मैकडाउन में इस समय रोमन का हील कैरेक्टर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और भविष्य में उनका यही विलन किरदार संभव ही चरम पर पहुंचने वाला है। इसलिए हैल इन ए सैल 2020 में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार के लिए बुक करने का कोई मतलब नहीं रह जाता।

ये भी पढ़ें: 5 बड़ी वाली चीजें जो WWE हैल इन ए सैल 2020 में जरूर होनी चाहिए

मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट के असफल कैशइन मोमेंट को बुक नहीं करना चाहिए

इस साल WWE विमेंस मनी इन द बैंक विनर की ओर से कोई कैशइन देखने को नहीं मिला था। वहीं अभी तक ओटिस ने भी कैशइन नहीं किया है। लेकिन ओटिस के कॉन्ट्रैक्ट पर बड़ा खतरा जरूर मंडरा रहा है क्योंकि अगले पीपीवी में उन्हें द मिज़ के खिलाफ MITB ब्रीफकेस मैच में भिड़ना है।

रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर को इस समय शानदार मोमेंटम प्राप्त है। अगर द मिज़ किसी तरह नए MITB विजेता बन जाते हैं तो भी उन्हें कैशइन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस चौंकाने वाली हार से मौजूदा चैंपियंस का मोमेंटम पूरी तरह बिगड़ सकता है।

द फीन्ड को WWE हैल इन ए सैल पीपीवी से दूर नहीं रखना चाहिए

अक्टूबर के महीने में हैलोवीन आता है, वहीं द फीन्ड का कैरेक्टर भी कम डरावना नहीं है। इसलिए हैल इन ए सैल से फीन्ड को दूर रखना सबसे गलत फैसला साबित हो सकता है।

हालांकि फीन्ड के हैल इन ए सैल पीपीवी में शामिल होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। फिर भी WWE को फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस का कोई ना कोई सैगमेंट जरूर बुक करना चाहिए। क्योंकि ये पीपीवी भी अपने आप में डर का ही बड़ा प्रतीक है।

साशा बैंक्स को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए

साशा बैंक्स का नाम WWE की 4 हॉर्सविमेन में लिया जाता है। एक तरफ विंस ने शार्लेट को टॉप पर पहुंचाया है, बैकी और बेली को भी अपने करियर में अपार सफलता मिली है। दुर्भाग्यवश साशा को कभी विमेंस डिविजन की एक टॉप सुपरस्टार के रूप में बुक नहीं किया गया है।

लेकिन अब WWE के पास उन्हें विमेंस डिविजन के टॉप पर पहुंचाने का मौका आया है। उन्हें शानदार मोमेंटम प्राप्त है और हैल इन ए सैल की एक हार साशा के इस पूरे मोमेंटम को बिगाड़ सकती है।

रैंडी ऑर्टन को क्लीन तरीके से हार नहीं मिलनी चाहिए

रैंडी ऑर्टन अपने करियर में ऐसी स्थिति में नहीं खड़े हैं जहां उन्हें जीत की सबसे ज्यादा जरूरत हो। लेकिन हमें इस बात को भी नहीं भूलना चाहिए कि इससे पहले भी उन्हें 2 चैंपियनशिप मैचों में हार झेलनी पड़ी है।

लेकिन अगर WWE ने एक बार फिर ऑर्टन को मैकइंटायर के खिलाफ हार के ली बुक किया है। ऐसी स्थिति में विंस को ये भी ध्यान रखना चाहिए कि इस हार से द वाइपर के कैरेक्टर को कितनी ठेस पहुंचेगी। इसलिए इस मैच में उन्हें किसी भी हालत में क्लीन तरीके से हार नहीं मिलनी चाहिए।