WWE हैल इन ए सैल 2020 कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसमें कई धमाकेदार चैंपियनशिप मैच सैल के अंदर होने वाले हैं। हैल इन ए सैल को एक ऐसे इवेंट की संज्ञा दी जाती रही है जिसमें रेसलर्स को डर की भावना को खुद से दूर रख सैल में एक जबरदस्त हार्डकोर रेसलिंग मैच लड़ना होता है।इस साल इवेंट में 3 मैच सैल के अंदर होने वाले हैं और खास बात ये है कि तीनों ही मैचों में कोई ना कोई टाइटल दांव पर लगा होगा। मैच कार्ड में बहुत कम मुकाबलों को जोड़ा गया है, इसलिए WWE द्वारा एक छोटी सी गलती भी बहुत बड़ी गलती के रूप में सामने आ सकती है।ये भी पढ़ें: WWE हैल इन ए सैल 2020 के लिए 5 चौंकाने वाली भविष्यवाणियांइसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी गलतियां आपके सामने रख रहे हैं जो विंस मैकमैहन को WWE हैल इन ए सैल 2020 पीपीवी में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।जे उसो को WWE यूनिवर्सल चैंपियन नहीं बनना चाहिएJey @WWEUsos just DROPPED #TheBigDog! 😮#SmackDown #HIAC @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/FSYbLZW7sB— WWE (@WWE) October 24, 2020WWE हैल इन ए सैल पीपीवी में रोमन रेंस को जे उसो के खिलाफ सैल के अंदर होने वाले मैच में अपने यूनिवर्सल टाइटल को डिफेंड करना है। विंस मैकमैहन को किसी भी हालत में ट्राइबल चीफ को इस मैच में हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए।ये भी पढ़ें: 4 चौंकाने वाली चीजें जो WWE हैल इन ए सैल 2020 में हो सकती हैंवैसे तो इस मैच में उसो के जीतने की संभावनाएं ना के बराबर हैं लेकिन विंस की आखिरी मोमेंट पर प्लांस में बदलाव करने की पुरानी आदत रही है।#TheBigDog is here.#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/HFA3ERQDbN— WWE (@WWE) October 24, 2020स्मैकडाउन में इस समय रोमन का हील कैरेक्टर काफी सुर्खियां बटोर रहा है और भविष्य में उनका यही विलन किरदार संभव ही चरम पर पहुंचने वाला है। इसलिए हैल इन ए सैल 2020 में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार के लिए बुक करने का कोई मतलब नहीं रह जाता।ये भी पढ़ें: 5 बड़ी वाली चीजें जो WWE हैल इन ए सैल 2020 में जरूर होनी चाहिए