साल 2010 से डब्लू डब्लू ई (WWE) के नए दशक की शुरुआत हुई थी और अब 2019 के अंत के साथ इसक दशक का अंत भी हो जाएगा। इस दौरान कई सारी यादगार चीज़े देखने को मिली जिन्हें फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे। इसमें सुपरस्टार्स के सरप्राइजिंग रिटर्न भी शामिल है।
इस पूरे डिकेड में कई सारे सुपरस्टार्स ने वापसी की। हर एक फैन उन सुपरस्टार्स को फिर WWE में देखना चाहता था और यह चीज़ संभव हो पाई। इसलिए हम बात करने वाले हैं 8 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने इस दशक (2010 से 2019) में फैंस को चौंकाते हुए जबरदस्त वापसी की।
#8 द हार्डी बॉयज़
हार्डी बॉयज़ की टीम WWE की सबसे सफल टैग टीम जोड़ियों में से एक है। दोनों सुपरस्टार्स ने 2009 में WWE से जाने का निर्णय लिया था और इसके बाद उन्होंने इंडिपेंडेंट सर्किट पर कई सालों तक काम किया।
जैफ और मैट हार्डी ने 2017 के रेसलमेनिया पीपीवी में चौंकाने वाली वापसी की। हर एक फैन 'टीम एक्सट्रीम' को फिर WWE में देखकर खुश था। वापसी के साथ वह टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में सफल रहे थे।
#7 जॉन मोरिसन
जॉन मोरिसन काफी टैलेंटेड सुपरस्टार थे लेकिन उन्हें WWE में ज्यादा मौके नहीं मिले। इस वजह से उन्होंने 2011 में WWE से जाने का निर्णय लिया। इसके बाद वह लंबे समय तक लूचा अंडरग्राउंड में नजर आए।
इसके अलावा वह कई सारे प्रमोशन के लिए काम करते हुए दिखाई दिए। कुछ समय पहले ही WWE ने कन्फर्म करते हुए बताया था कि जॉन मोरिसन ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। वह रिंग में वापसी नहीं कर पाए लेकिन वह WWE रोस्टर का हिस्सा जरूर है।
ये भी पढ़ें:- 25 बड़े WWE सुपरस्टार्स और उनकी पीपीवी में पहली सिंगल्स जीत