8 चौंकाने वाली चीजें जो WrestleMania 35 में हो सकती है

Enter caption

रैसलमेनिया 35 के लिए अब बहुत ही कम दिन बचे है जोकि हर साल की तरह इस साल भी सबसे धमाकेदार होने वाला है। इस साल इस पीपीवी में हमे कुछ नई चीजें देखने को मिल सकती है जो रैसलमेनिया के इतिहास में पहली बार होगी। हाल ही में WWE ने इस पीपीवी के मेन इवेंट को लेकर एक बहुत बड़ा अपडेट दिया है जो बेहद ही दिलचस्प है। इस साल रैसलमेनिया के इतिहास में पहली बार होगा कि इस पीपीवी के मेन इवेंट में मेंस रैसलर्स की जगह विमेंस सुपरस्टार्स मुकाबला लड़ेगी। यह मुकाबला रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच होगा।

जिस तरह से हम इस साल के रैसलमेनिया में कई चौंकाने वाले पलों की उम्मीद कर सकते हैं, उसी तरह यहां आठ चौंकाने वाली चीजें हैं जो रैसलमेनिया 35 में हो सकती है:

8. डीन एम्ब्रोज़ ने रोमन रेंस को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच का खर्च दिया

Enter caption

यह पूरी तरह तय हो गया है कि ड्रू मैकइंटायर रैसलमेनिया 35 में रोमन रेंस का सामना करने वाले है। यह मैच संभवतः शो को धमाकेदार बना सकता है क्योंकि रोमन रेंस एक बड़े सुपरस्टार है और मैकइंटायर भविष्य के बड़े सुपरस्टार है जो वर्तमान में एक बड़े हील का रोल कर रहे हैं। लेकिन इस मैच का परिणाम एक रहस्य है क्योंकि दोनों ही सुपरस्टार हारने का जोखिम नहीं उठा सकते।

हम सभी जानते हैं कि डीन एम्ब्रोज़ रैसलमेनिया 35 के बाद WWE छोड़ रहे हैं लेकिन हमे लगता है इस मुकाबले के दौरान डीन एम्ब्रोज़ दखल देते दिखाई दे सकते हैं और वे रोमन रेंस पर हमला करके मैकइंटायर को एक बड़ी जीत दिला सकता है।

7.अंडरटेकर की संन्यास की घोषणा

Enter caption

यह लगभग पूरी तरह निश्चित हो गया है कि अंडरटेकर इस साल रैसलमेनिया 35 में कोई भी मुकाबला नहीं लड़ेंगे। कम्पनी ने भी अंडरटेकर के लिए कोई प्लान नही किया। इसका एक बड़ा कारण है कि अब अंडरटेकर WWE रिंग को अलविदा कह चुके हैं फ़िलहाल अंडरटेकर ने उनके रिटायरमेंट की घोषणा नही की है। कुछ अफवाहो की मानी जाये तो अंडरटेकर रैसलमेनिया 35 में जरूर शामिल होंगे लेकिन वे कोई मुकाबले का हिस्सा नही होंगे बल्कि वे अपने रिटायरमेंट की घोषणा अपने पसंदीदा PPV में कर सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

6. आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन , लार्स सुलिवन को बाहर कर दे

Enter caption

जैसा कि आप जानते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के बड़े मॉन्स्टर हैं और इस साल रैसलमेनिया में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल के लिए सबसे प्रबल दावेदार है। पहले से ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैटल रॉयल के लिए खुद की घोषणा की है और वह इसे जीतने के लिए एक मजबूत दावेदार है। लेकिन यदि मजबूत दावेदार की बात की जाये तो लार्स सुलिवन भी एक लंबे-चौड़े कद के रैसलर हैं और यहां हमे एक चौकाने वाली चीज देखने को मिल सकती है कि यहां लार्स सुलिवन और ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिर में रिंग में बचे और लार्स सुलिवन ब्रॉन को एलिमिनेट कर यह बैटल रॉयल जीत जाये जिससे दोनों मॉन्स्टर्स के बीच फ्यूड शुरू हो जाये।

5. एजे स्टाइल्स हील में बदल जाये और द क्लब का हिस्सा बने

Enter caption

एजे स्टाइल्स का सामना रैसलमेनिया 35 में रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। दो हफ्ते पहले स्मैकडाउन पर दोनों के बीच प्रोमो की लड़ाई के बाद से यह प्रतिद्वंद्विता काफी दिलचस्प रही है।

एजे स्टाइल्स को निश्चित रूप से इस मैच को जीतने की जरूरत है क्योंकि रैंडी ऑर्टन पहले ही WWE में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं, लेकिन स्टाइल्स ने अभी तीन साल पहले ही अपने करियर की शुरुआत की है।

हमे यहां एजे स्टाइल्स हील में टर्न होते दिखाई दे सकते हैं और ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन एजे को उनका मैच जीतने में मदद कर सकते हैं। यह अफवाह है कि द क्लब ने अपने रिलीज़ की मांग की है इसलिए उन्हें कंपनी के साथ रखने के लिए WWE एक बार फिर द क्लब में सुधार करेगा और एजे स्टाइल्स के साथ उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन दे सके।

4. रिक फ्लेयर दे सकते हैं बतिस्ता और ट्रिपल एच के मैच में दखल

Enter caption

बतिस्ता कुछ हफ्ते पहले WWE रॉ में वापस आये और अपने 70 वें बर्थडे सेलिब्रेशन से ठीक पहले रिक फ्लेयर पर हमला किया। बतिस्ता ने यह सब रैसलमेनिया 35 में एक मुकाबले के लिए किया ताकि कम्पनी और ट्रिपल एच उनकी तरफ आकर्षित हो।

ट्रिपल एच और बतिस्ता रैसलमेनिया 35 में नो होल्ड्स बैरड मैच में सामना करेंगे। हमे लगता है यहाँ ट्रिपल एच को यह मैच जीतना चाहिए लेकिन अगर रिक फ्लेयर संभवतः बतिस्ता को जीतने में मदद कर सकते हैं, जोकि उनका वास्तविक स्वभाव है कि वे मैच में दखल देते हैं। WWE इस प्रतिद्वंद्विता को सऊदी अरब में उनके दूसरे बड़े शो तक बढ़ा सकता है।

3. ब्रे वायट और ल्यूक हार्पर वापस आये

Enter caption

पिछले कुछ समय से ल्यूक हार्पर और ब्रे वायट दोनों के बहुत जल्द WWE में लौटने की अफवाह है। हार्पर WWE लाइव इवेंट्स में काम कर रहे हैं और वायट ने पिछले साल लाइव इवेंट्स में भी काम किया था।

लेकिन दोनों सुपरस्टार रैसलमेनिया 35 में वापसी कर सकते हैं, और संभवतः WWE चैंपियन डैनियल ब्रायन को अपना खिताब बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं। रैसलमेनिया से पहले कई चौंकाने वाले रिटर्न आए हैं जैसे कि द हार्डी बॉयज़ जो रैसलमेनिया 33 में लौटे थे। इसलिए वायट फॅमिली की धमाकेदार वापसी हो सकती है।

2. ब्रॉक लैसनर और रोंडा राउजी का खिताब बरकरार रखना

Enter caption

ब्रॉक लैसनर सैथ रॉलिंस के खिलाफ अपने यूनिवर्सल टाइटल का बचाव करने के लिए तैयार हैं और रोंडा राउजी मेन इवेंट में अपने रॉ विमेंस टाइटल को शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करेंगी।

सैथ और बैकी लिंच दोनों के ही अपने-अपने मुकाबले जीतने के ज्यादा आसार है क्योंकि ब्रॉक और रोंडा दोनों के शो के बाद कंपनी छोड़ने की अफवाह है। लेकिन हमें यहां एक ट्विस्ट देखने को मिल सकता है और शायद ब्रॉक और रोंडा राउजी दोनों ही अपने-अपने टाइटल्स डिफेंड कर सकते हैं।

1. द न्यू डे अलग हो जाये

Enter caption

न्यू डे के सदस्य कोफ़ी किंग्सटन रैसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप के लिए डेनियल ब्रायन का सामना कर सकते हैं हालाँकि अभी यह सुनिश्चित नहीं हुआ है लेकिन शायद बहुत जल्द इस मैच की घोषणा हो जायेगी। हमें लगता है इस PPV में मौजूदा सबसे मजबूत टीम न्यू डे को विभाजित करने का सही समय होगा।

यह अफवाह है भले ही कोफ़ी WWE टाइटल के लिए मुकाबला लड़ने वाले हैं लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाएंगे क्योंकि सभी बेबीफेस चैंपियन के रूप में बाहर नहीं जा सकते हैं। बिग ई संभवतः अपने WWE टाइटल के मौके और विंस मैकमैहन के साथ जुड़ने के लिए हील टर्न ले सकते हैं और कोफ़ी पर हमला कर न्यू डे टैग टीम बिखर सकती है।

Quick Links

Edited by Ankit
App download animated image Get the free App now