#4 कोफीमेनिया की शुरुआत
कोफी किंग्सटन ने रेसलमेनिया 35 में डेनियल ब्रायन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती। 2018 के अंत में किसी ने नहीं सोचा होगा कि कोफी को रेसलमेनिया में बड़ी टाइटल के लिए मैच मिल जाएगा।
उनके जबरदस्त प्रदर्शन की शुरुआत एक्सट्रीम रूल्स से हुई और वह रेसलमेनिया 35 तक एक जबरदस्त स्टोरीलाइन में रहे जो फैंस को लंबे समय तक याद रहेगी। WWE ने कोफी को हीरो की तरह दिखाया।
#3 फिन बैलर का NXT में जाना
समरस्लैम 2019 में द फीन्ड और फिन बैलर के बीच मैच देखने को मिला था। यह इस सुपरस्टार के लिए मेन रोस्टर पर अंतिम मैच तय। WWE का उन्हें NXT ब्रांड पर फिर भेजना चौंकाने वाली चीज़ थी।
किसी ने भी साल की शुरुआत में नहीं सोचा होगा कि रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स का सामना करने वाला सुपरस्टार NXT के एक एपिसोड में वापसी करेगा।
ये भी पढ़ें:- 7 अनोखी चीज़ें जो साल 2019 में देखने को मिली