#2 रॉ vs स्मैकडाउन vs NXT
हर साल सर्वाइवर सीरीज में रॉ और स्मैकडाउन के बीच प्रतियोगिता होती है लेकिन इस साल NXT को भी पीपीवी का हिस्सा बनाया गया। वह न सिर्फ हिस्सा बने बल्कि उनकी पीपीवी में बड़ी जीत भी हुई।
WWE के किसी भी फैन ने नहीं सोचा होगा कि NXT को कंपनी इतना बड़ा पुश देगी और यह ब्रांड टॉप पर पहुंच जाएगा। हर एक फैन को यह चीज़ पसंद आई होगी और अगले साल फिर फैंस इस ब्रांड को पीपीवी में देखना चाहेंगे।।
#1 ब्रे वायट का नया कैरेक्टर और यूनिवर्सल चैंपियन बनना
ब्रे वायट को फैंस लंबे समय से देखना चाहते थे। किसी भी फैन ने नहीं सोचा होगा कि वायट अपने नए गिमिक के साथ वापसी करेंगे और इसके चलते वह यूनिवर्सल चैंपियनशिप भी जीत जाएंगे।
हर एक फैन को उनका नया गिमिक पसंद आया। WWE ने इस चीज़ को ध्यान रखते हुए उन्हें यूनिवर्सल चैंपियन बनाने का निर्णय लिया। यह काफी बड़ी बात रही और अभी बतौर चैंपियन वायट जबरदस्त काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- साल 2019 में WWE में टूटे 10 से भी ज्यादा कई सारे बड़े रिकॉर्ड्स