#6 रिकोशे और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर के लिए बड़ा प्लान
सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और रिकोशे ने हाल ही में टैग टीम बनाई है। इस सप्ताह रॉ के एपिसोड में इस टैग टीम ने दो महीने बाद लौटी पूर्व रॉ और NXT टैग टीम चैंपियन द वाइकिंग रेडर्स का सामना किया। यह मैच बहुत अच्छा था और इस मैच में द वाइकिंग रेडर्स ने जीत हासिल की। रॉ ब्रांड के टैग टीम डिवीजन में इस समय अच्छी टैग टीम की कमी है। इस वजह से हाल ही में बनाई गई सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर और रिकोशे की टैग टीम अच्छा काम करेगी।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है
#5 यह स्टोरीलाइन अब खत्म होगी
बॉबी लैश्ले इस समय प्रो रेसलिंग बिजनेस में बहुत बड़ा नाम है लेकिन जब से उन्होंने WWE में अपनी वापसी की तब से लेकर अभी तक कंपनी ने उन्हें कोई बड़ा पुश नहीं दिया है। बहुत से फैंस बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच देखना चाहते हैं। रॉ के एपिसोड में लाना मैच के दौरान बॉबी लैश्ले को आदेश दे रही थी और यह बात बॉबी को पसंद नहीं आई। इसके बाद उन्होंने लाना को चुप रहने को कहा यह सब देखकर लग रहा है कि कंपनी जल्द ही दोनों रेसलर्स को अब अलग कर सकती है।
#4 द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का अगला विरोधी कौन होगा?
द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी से पहले हुए रॉ के एपिसोड में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी को हराया था। इसके बाद हाल ही में आयोजित रेसलमेनिया 36 में रॉ टैग टीम टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। इस समय रॉ टैग टीम डिवीजन में द वाइकिंग रेडर्स के अलावा कोई बड़ी टैग टीम मौजूद नहीं है और इस वजह से आने वाले समय में द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स इस टैग टीम के साथ स्टोरीलाइन में शामिल हो सकती है।
यही भी पढ़ें: WrestleMania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बोनयार्ड मैच में फैंस को 5 बड़ी चीजें देखने को मिली