इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) की शुरुआत ड्रू मैकइंटायर(Drew Mcintyre) और गोल्डबर्ग (Goldberg) के सैगमेंट से हुई, जिन्होंने द मिज़(The Miz) और जॉन मॉरिसन(John Morrison) की पिटाई कर WWE Royal Rumble 2021 में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच से पहले एक-दूसर को अपनी ताकत का अंदाजा करवाया।
इसके अलावा Royal Rumble पीपीवी के लिए दिग्गज सुपरस्टार ने वापसी का ऐलान किया और कार्ड से एक बड़े चैंपियनशिप मैच को भी जोड़ा गया है। शो में ज़ेवियर वुड्स(Xavier Woods) और रिडल ने बड़ी जीत दर्ज की और कई दिलचस्प सैगमेंट्स भी देखने को मिले, वहीं अगले कुछ दिनों में पीपीवी के कार्ड से और भी कई बड़े मैच जुड़ने के संकेत मिले हैं।
ये भी पढ़ें: ऐज ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए किया बहुत बड़ा ऐलान
Raw का अंत एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss) और असुका(Asuka) के बीच हुए Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) के दखल से हुआ। इवेंट में कई दिलचस्प चीजें देखी गईं और सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन चीजों के बारे में आपको बताएंगे जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई हैं।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 25 जनवरी, 2021
ऐज की Raw में वापसी का Royal Rumble पर क्या असर पड़ेगा?
WWE Backlash 2020 में लगी चोट के चलते कई महीने के ब्रेक के बाद इस हफ्ते Raw में पहली बार ऑन-स्क्रीन नजर आए। WWE रेड ब्रांड के एपिसोड में ऐज ने ऐलान किया कि 2021 मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री लेने वाले हैं। पिछले साल भी ऐज ने इसी समय वापसी की थी और उनका वापस आना संभव ही रेटिंग्स में तगड़ा उछाल ला सकता है।
एक तरफ डेनियल ब्रायन समेत कुछ अन्य सुपरस्टार्स को Royal Rumble मैच में जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन अब ऐज भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसलिए अगर वो विजेता बनकर Wrestlemania 37 में चैंपियन को चैलेंज करते हैं तो ये कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 जनवरी 2021
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।