डब्लू डब्लू ई (WWE) दुनियाभर में रेसलर्स की पहली पसंद है। भले ही AEW और न्यू जापान प्रो रेसलिंग फैंस का मनोरंजन कर रही है, इस बात में दोराय नहीं कि इंडिपेंडेंट और अन्य प्रोमोशंस के रेसलर्स के लिए WWE आज भी पहली पसंद है। एक तरफ जहां ये बात सच है, वहीं ये बात भी सब मानते हैं कि कंपनी में लगातार रेसलर्स बाहर जाना चाह रहे हैं। इसका अर्थ ये है कि कुछ रेसलर्स या तो कंपनी खुद छोड़ देते हैं, या फिर कंपनी उन्हें बाहर कर देती है।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैंइस साल जहाँ सैन्टाना गैरेट और ऑस्टिन थ्योरी कंपनी का हिस्सा बने, वहीं डीन एम्ब्रोज जैसे मेहनती और पसंदीदा रेसलर ने कंपनी को छोड़ दिया। इस साल कई रेसलर्स ने कंपनी बदली और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही आठ रेसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं:#8 टीजेपी205 लाइव के पूर्व सुपरस्टारटीजेपी को भले ही क्रूज़रवेट क्लासिक टूर्नामेंट में सफलता मिली हो, उन्हें कंपनी में वो मौके नहीं मिले जिसकी उम्मीद थी। इसकी वजह से उन्हें 22 फरवरी को कंपनी ने रिलीज कर दिया। ये अब इम्पैक्ट रेसलिंग में स्यूसाइड के नाम से काम करते हैं। ये अब काफी लोकप्रिय हैं।#7 हीडियो इटामीकंपनी में अगर किसी रेसलर की बात करनी हो जिसमें हुनर हो और जिसे काफी फैंस पसंद करते थे तो वो हीडियो इटामी ही थे। इनकी एंट्री पर सबको लगा कि ये एक बड़ा नाम बनेंगे लेकिन ऐसा हो नहीं सका। इन्हें उतने मौके नहीं मिले और ये आखिरकार 22 फरवरी को कंपनी के द्वारा रिलीज कर दिए गए।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं