रेसलिंग की दुनिया में सबसे नयी कंपनी AEW अपने वीकली शो की शुरुआत कर रही है। इस शो के दौरान फैंस को काफी अच्छा एक्शन और कहानियाँ देखने को मिलेंगी। पिछले तीन शोज़ के दौरान कई रेसलर्स के बीच लड़ाई रही है और कंपनी ने उसको ही आधार बनाकर अपने वीकली शो की शुरुआत करनी चाही है।
कोडी रोड्स पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं कि शो का थीम सांग काफी अच्छा है। इसको लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। एक बड़ी बात जो हर रेसलिंग फैन के मन में है वो ये कि क्या जॉन मोक्सली रिंग में वापसी करेंगे और अगर हाँ तो वो किसके साथ लड़ाई करेंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि जॉन ने कंपनी के पहले शो में आकर क्रिस और कैनी दोनों पर अटैक किया था।
ये भी पढ़ें: 5 स्टोरीलाइन जो 2020 में रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक के लिए हो सकती हैं
इस आर्टिकल में हम आपको होने वाले मैचेज के बारे में बताने वाले हैं:
#5 एमजेएफ बनाम ब्रेंडन कटलर
एमजेएफ बनाम ब्रेंडन कटलर एक ऐसा मैच है जिसको लेकर हर रेसलिंग फैन उत्साहित है। एक रेसलर के तौर पर एमजेएफ ने काफी नाम बनाया है और वो एक बेहतरीन हील है। उनके काम को अब रेसलिंग कम्यूनिटी में काफी ध्यान से देखा जाता है। ऐसे में अगर वो ब्रेंडन कटलर के साथ एक अच्छा मैच लड़ते हैं तो सबको फायदा होगा।
फैंस को एंटरटेनमेंट, शो को रेटिंग्स, और कंपनी को पैसा। ये मैच हर तरह से फायदे का सौदा है। इसलिए इसके बारे में इन्हें सोचना चाहिए। वैसे ये इकलौता शो नहीं है जिसको लेकर फैंस उत्साहित हैं क्योंकि रेसलिंग की इस नई शुरुआत में होने वाला हर मैच फेवरेट है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं