AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने चोटिल होने के बाद भी मचाया बवाल, पूर्व WWE स्टार का खतरनाक रूप देखने को मिला

AEW
AEW

AEW डायनामाइट का एपिसोड काफी शानदार रहा। कंपनी ने पहले ही घोषणा करके बता दिया था कि पीपीवी में काफी सारे जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। एपिसोड में शानदार सैगमेंट और मुकाबले देखने को मिले। कंपनी की लगभग हर एक चैंपियनशिप डिफेंड हुई। खैर, आइए AEW डायनामाइट के एपिसोड के नतीजों पर एक नजर डालते हैं।

Ad

AEW डायनामाइट रिजल्ट्स:

- FTR ने AEW टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बेस्ट फ्रेंड्स को पराजित किया और टाइटल रिटेन किया। मैच के बाद मिरो ने बेस्ट फ्रेंड्स पर हमला किया।

- मिरो और किप सेबियन ने इसके बाद एक टैग टीम मैच में आसानी से शॉन मलुटा और ली जॉनसन को हराया। मिरो का काफी खतरनाक रूप देखने को मिला था।

- बैकस्टेज लैंस आर्चर AEW चैंपियन जॉन मोक्सली पर हमला करते हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें:- 5 मौके जब जॉन सीना ने WWE में अपने दुश्मनों की जमकर तारीफ की

Ad

- MJF ने बड़ी घोषणा में बताया कि वो इनर सर्कल में आना चाहते हैं। इसपर जैरिको ने उन्हें अगले हफ्ते स्टेक डिनर पर बुलाया। सैगमेंट काफी ज्यादा मजेदार साबित हुआ।

- TNT चैंपियनशिप मैच का काफी ज्यादा बढ़िया अंत देखने को मिला। कोडी और ऑरेंज कैसिडी ने बढ़िया मैच दिया। इसके बावजूद टाइम खत्म हो गया और अंत में किसी की जीत नहीं हुई। कैसिडी जीत के काफी करीब थे।

- मैट हार्डी का इंटरव्यू लिया गया और इस दौरान पता चला कि हार्डी अब लड़ने के लिए क्लियर है। इसके साथ ही उनकी सैमी गुवेरा के साथ एक बार दुश्मनी टीज़ हुई।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 विमेंस सुपरस्टार्स जिनपर WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस हमला कर सकती हैं

- AEW टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर ढूंढ़ने के लिए टीमों की घोषणा हुई। इसके बाद यंग बक्स ने सुपरकिक्स की बारिश कर दी।

- हिकारू शिडा ने बिग स्वॉल को पराजित किया और अपनी AEW विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड कर लिया।

- मेन इवेंट में AEW चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच देखने को मिला। इस नो DQ मैच में जॉन मोक्सली ने काफी मार खाने के बाद भी अपनी चैंपियनशिप को आखिर डिफेंड कर लिया।

इस तरह से AEW डायनामाइट के शानदार एपिसोड का अंत देखने को मिला।

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका ड्राफ्ट 2020 के दौरान ब्रांड बदलकर WWE ने बहुत बड़ी गलती की

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications