AEW का डबल और नथिंग पीपीवी करीब है और उसके पहले AEW डायनामाइट का अंतिम एपिसोड देखने को मिला। AEW ने शो को शानदार तरीके से बुक किया और अपने सबसे बड़े इवेंट के लिए हाइप तैयार की। खैर, आइए AEW डायनामाइट में हुए सभी मैचों के नतीजों और सैगमेंट्स के बारे में बात करते हैं। ये भी पढ़ें-WWE में मौजूदा समय के 3 सबसे ताकतवर रेसलर जिन्होंने दिग्गजों को धूल चटाईAEW डायनामाइट रिजल्ट्स:- जॉन मोक्सली ने डार्क ऑर्डर को हराया। मैच के बाद उन्होंने ब्रोडी ली को रिंग में आने की धमकी दी। Is this mind games by Mr. @ThisBrodieLee?Watch #AEWDynamite NOW on @TNTDrama or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/VYIwos5C98— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 21, 2020- MJF ने मार्को स्टंट को एक सिंगल्स मैच में हराया।- कोडी रोड्स के मैनेजर आर्न एंडरसन और लेंस आर्चर के मैनेजर जेक रॉबर्ट्स के बीच बहस देखने को मिली, जहां दोनों ने अपने-अपने साथियों की जीतने के बारे में बात की। -PAC ने डबल और नथिंग पीपीवी के पहले ऑरेंज कैसीडी को निशाना बनाया।- रे फीनिक्स ने ऑरेंज कैसीडी को इंटरफेरेंस की वजह से हरा दिया। ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया- नायला रोज़ और ब्रिट बेकर ने टैग टीम मैच में क्रिस स्टेटलैंडर और हिराकु शिडा को हराया। मैच के बाद सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला।- मैट हार्डी ने सैमी गुवेरा को AEW डायनामाइट के मेन इवेंट में हरा दिया। मैच के बाद स्टेडियम में द एलीट और द इनर सर्कल के बीच ब्रॉल देखने को मिला।इस प्रकार से AEW डायनामाइट का सफलतापूर्वक अंत देखने को मिल गया। देखा जाए तो AEW ने एपिसोड में अच्छे रेसलिंग मैच दिए लेकिन शो मनोरंजक नहीं था। AEW का अगला पीपीवी डबल और नथिंग भारत में इस रविवार को देखा जा सकता है।HANGMAN @theAdamPage is BACK! pic.twitter.com/7cPEp89GnO— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 21, 2020 ये भी पढ़ें:- 3 फीमेल WWE सुपरस्टार्स जिनके इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं