ऑल एलीट रेसलिंग का पहला टीवी एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो चुका है। AEW लंबे समय से अपने लाइव शो की तैयारी कर रहा था और यह एपिसोड उनके लिए खास रहा। कंपनी ने शो के लिए कई सारे अच्छे मैच बुक किये थे, जो रेसलिंग के हिसाब से शानदार रहे थे। इसके अलावा हमें AEW की पहली विमेंस चैंपियन भी देखने को मिली। पूर्व डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार और चैंपियन ने मेन इवेंट के बाद डेब्यू करके सबको चौंका दिया।इन सब चीज़ों को ध्यान रखते हुए आइए नजर डालते हैं AEW डायनामाइट के सभी मैचों के नतीजों पर। # कोडी रोड्स vs सैमी गुवेरा. @IAmJericho brutally attacking Cody post-match before they meet at #AEWFullGear. Are you watching #AEWDynamite? pic.twitter.com/LcXGOkvoOa— All Elite Wrestling (@AEWrestling) October 3, 2019शो की शुरुआत में कोडी रोड्स और एक उभरते हुए सितारे सैमी के बीच मैच देखने को मिला। यह मैच काफी शानदार रहा लेकिन अंत में रोड्स की जीत हुई। मुकाबला खत्म होने के बाद क्रिस जैरिको और कोडी के बीच छोटा ब्रॉल (लड़ाई) देखने को मिला। यहां से एक चीज़ साफ हो गयी कि सैमी अब पूरी तरह से हील सुपरस्टार बन गए हैं।नतीजा: कोडी रोड्स ने पिन करके सैमी को हरा दिया# MJF vs ब्रेंडन कटलर. @BranCutler goes flying! Are you watching? Let us know! Snap a video or photo of you watching #AEW Dynamite using the hashtag #AEWDynamite! pic.twitter.com/4JnY2UQwzK— All Elite Wrestling (@AEWrestling) October 3, 2019MJF ने इस मुकाबले में एक बड़े हील सुपरस्टार की तरह काम किया। फ्रीडमैन के प्रोमो कट करने के बाद मैच की शुरुआत हुई। मैच काफी ज्यादा अच्छा चल रहा था लेकिन बाद में MJF ने रेफरी को अपने सामने लाकर ब्रेंडन का ध्यान भटकाया।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के अंकल हॉस्पिटल में भर्ती, होगा लिवर ट्रांसप्लांटइस वजह से वह ब्रेंडन पर अपना सबमिशन मूव आर्मबार लगाने में सफल रहे और उन्हें मैच में जीत मिली। यह उनके लिए एक बड़ी जीत रही और इससे MJF बतौर हील और भी ज्यादा उभरकर आए।नतीजा: MJF ने ब्रेंडन को सबमिशन द्वारा हरायाWWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं