इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स (AJ Styles), ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और रिडल (Riddle) के बीच Money in the Bank लैडर मैच के लिए क्वालीफाई मुकाबला हुआ था। इस मैच में ड्रू मैकइंटायर ने जीत हासिल की। एजे स्टाइल्स इस मैच में मिली हार से काफी निराश नजर आए। एजे स्टाइल्स ने इस हार का जिम्मेदार रिडल को बताया। रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) की जगह इस मैच में रिडल शामिल हुए थे। ट्विटर पर एजे स्टाइल्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर पर लगाए गए आरोप, WWE सुपरस्टार जिंदर महल को लगा झटका, रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का ऐलान?WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने दी बड़ी प्रतिक्रियाWWE ने पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स, ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच तय किया था। इस हफ्ते Raw की शुरूआत में बताया कि निजी कारणों से रैंडी ऑर्टन शो का हिस्सा नहीं रहेंगे। रैंडी ऑर्टन की जगह ट्रिपल थ्रेट मैच में कौन हिस्सा लेगा इसके लिए बैटल रॉयल मैच हुआ। इस मैच के विजेता रिडल बने। अगर इस मैच में रिडल जीत जाते तो रैंडी क्वालीफाई कर जाते।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएएजे स्टाइल्स ने कहा कि मैकइंटायर ने उस शख्स को पिन किया जो इस मैच में पहले नहीं था। ट्विटर पर काफी निराश एजे स्टाइल्स इस दौरान नजर आए।Oh, what is this? Me losing an opportunity to be in #MITB because Drew pinned THE GUY WHO SHOULDNT HAVE BEEN IN THE MATCH IN THE FIRST PLACE!Imagine. That. #WWERaw https://t.co/ffhmoGX9bx— AJ Styles (@AJStylesOrg) June 29, 2021ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए थाWrestleMania 37 में एजे स्टाइल्स और ओमोस ने न्यू डे को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। तब से लेकर अभी तक इन दोनों ने सिर्फ दो बार ये चैंपियनशिप डिफेंड की। इन दोनों सुपरस्टार्स के अगले प्रतिद्वंदी अब वाइकिंग रेडर्स होंगे। एजे स्टाइल्स को उम्मीद थी कि वो लैडर मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएंगे। ये बात शो से पहले भी उन्होंने कही थी।मैच के अंत में रिडल ने एजे स्टाइल्स को RKO मारकर पिन किया लेकिन ओमोस ने एजे को खींच लिया। इसके बाद रिडल को मैकइंटायर ने शानदार क्लेमोर मारा और ये मैच जीत लिया। एजे स्टाइल्स मैच के बाद भी काफी गुस्से में थे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।