WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स ने साल 2016 में कंपनी में डेब्यू किया और फेमस हो गए। हालांकि अब वो धीरे-धीरे खुद को WWE का टॉप गाय बना रहे हैं। WWE में एंट्री करने के बाद एजे स्टाइल्स ने बड़े बड़े रेसलर्स के साथ फ्यूड किया। जिसमें अंडरटेकर, क्रिस जैरिको, जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस शामिल है।ये भी पढ़ें-WWE SummerSlam को लेकर स्टैफनी मैकमैहन ने किया बड़ा ऐलान, अगले हफ्ते होगा बड़ा मैचThe people have spoken. @AJStylesOrg vs. @undertaker has been named Rivalry of the Half-Year in #TheBumpyAwards! pic.twitter.com/WCptUnL9LU— WWE’s The Bump (@WWETheBump) July 29, 2020अब एजे स्टाइल्स ने ट्वीच स्ट्रीम में अपने 371 दिनों तक चैंपियन रहने और 2018 में उसके अंत के बारे में बताया। एजे स्टाइल्स ने WWE स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपना टाइटल गंवाया था। एजे स्टाइल्स को क्यों हार का सामना करना पड़ा था ये उन्होंने बताया। स्टाइल्स ने कहा कि WWE को लगा था कि लैसनर के खिलाफ रीमैच करना सही नहीं होगा। जिसके चलते ब्रायन को जीत मिली फिर बाद में सर्वाइवर सीरीज में ब्रायन बनाम ब्रॉक लैसनर का मैच हुआ था। बता दें कि इसे पहले लैसनर और स्टाइल्स का मैच सर्वाइव सीरीज में हो चुका था।मुझे लगता है कि ये इसलिए हुआ था क्योंकि सभी लोगों ने पहले लैसनर और स्टाइल्स का मैच देख लिया था। मुझे लगता है कि आप लोगों को एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर का मैच देखने में मजा आता , लेकिन मुझे लगता है WWE शायद ये नहीं चाहता था,ये कारण हो सकता है कि मैं हार गयाये भी पढ़ें-WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर बोले, रैंडी ऑर्टन की कुछ चीज़ों से लगता है डरIt’s time! https://t.co/HG2FViQJn9 now!!! https://t.co/R4lAg8Ao7m— AJ Styles (@AJStylesOrg) August 7, 2020WWE में एजे स्टाइल्स इस वक्त इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैंWWE में इस वक्त इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं उन्होंने कुछ वक्त पहले मैट रिडल के खिलाफ मैच लड़ा था। अब बताया जा रहा है कि समरस्लैम पीपीवी में जो 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाली है उसमें बिग ई के खिलाफ मैच होगा।ये भी पढ़ें-SmackDown में द रेट्रीब्यूशन ने डेब्यू करते हुए मचाई तबाहीएजे स्टाइल्स ने लगभग 16 साल इंडी सर्किट में काम किया जिसके बाद उन्होंने साल 2016 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। स्टाइल्स बोल चुके हैं कि वो शायद WWE के कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद इम्पैक्ट रेसलिंग में जा सकते हैं क्योंकि उनके दोस्त कार्ल एंडरसन और ल्यूक गैलोज वहां काम कर रहे हैं।