WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपने टाइटल को समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंज करने वाले है. समरस्लैम पीपीवी 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाली है। इस बड़े इवेंट में ड्रू मैकइंटायर बहुत बड़ा मैच लड़ने वाले हैं। मैकइंटायर का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा और कुछ अफवाहों के अनुसार ऑर्टन नए चैंपियन बनने वाले हैं। हालांकि comicbook.com के से बात करते हुए चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने अपने मैच की बात की। भी पढ़ें- WWE SmackDown, 7 अगस्त 2020: शो की अच्छी और बुरी बातेंवो काफी शानदार है उनको पता है कि वो कौन है। कभी नहीं लगता कि वो किरदार को निभा रहे हैं। मुझे लगता है कि वो हमेशा से अपने किरदार में बढ़िया रहते हैं और अच्छा काम करते हैं। वो इस मैच के लिए काफी आराम महसूस कर रहे हैं। यहीं चीज़ें मुझे काफी डरा रही है। वो बेस्ट हैं जब वो अपनी फॉर्म में होते हैं तो उन्हें रोक पाना मुश्किल होता है, मैं सभी को चैलेंज करना पसंद करता हूं। रैंडी ऑर्टन जैसे चैलेंजर के खिलाफ मैच हासिल कर खुश हूं।ये भी पढ़ें:- 5 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Smackdown के जरिए इशारों-इशारों में बताईBREAKING: @RandyOrton has just issued a challenge to @DMcIntyreWWE for a #WWEChampionship match at @SummerSlam!#WWERaw pic.twitter.com/kbE9qk40O7— WWE (@WWE) July 28, 2020WWE समरस्लैम में होने वाला है दोनों का खिताबी मुकाबलासमरस्लैम इस बार का परफॉर्मेंस सेंटर नें हो सकता है, हालांकि अभी इसपर कोई मुहर नहीं लगी है। कोविड-19 के कारण सभी शो को WWE के परफॉर्मेंस सेंटर में हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि समरस्लैम के लिए WWE अभी भी जगह तलाश रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार ये बताया जा रहा है कि WWE चैंपियनशिप मैच को समरस्लैम के मेव इवेंट के तौर पर बुक किया है।You might be the son of a cowboy but you’re the not only who can shoot, Randall #WWERAW pic.twitter.com/C0BW58q6Qp— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) August 5, 2020ड्रू मैकइंटायर ने WWE चैंपियनशिप को रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने नाम किया था, जिसके बाद से ड्रू को कोई हरा नहीं पाया है। इसस पहले ऐज के खिलाफ रैंडी ऑर्टन का फ्यूड था लेकिन ऐज को चोट के कारण बाहर होना पड़ा। यहीं वजह है कि रैंडी ऑर्टन को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच मिला है। खैर, अब देखना होगा कि WWE समरस्लैम में क्या होता है।