एजे स्टाइल्से (Aj Style) ने ट्विटर पर अपने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि WWE प्रार्थना कर रहा है कि वो चैंपियन बन जाए। एजे स्टाइल्स (Aj Style ) ने कहा कि WWE चाहता है कि वो अगले पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) से टाइटल ले ले। इसी बीच एजे स्टाइल्स (Aj Styles) ने एडम पीयर्स (Adam Pearce) और शेन मैकमैहन (Shane MaMahon) की बात की।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलामैं तुम्हें साफ कर दूं कि WWE अब उम्मीद और प्रार्थना कर रही है कि मैं नया चैंपियन बन जाऊं। एडम पीयर्स और शेन मैकमैहन अच्छे हैं और वो जानते हैं कि फैंस को क्या चाहिए।You know what this tells me?? @WWE is clamoring, hoping, wishing, praying that I become the #WWEChampion at #WWEChamber. @shanemcmahon and @ScrapDaddyAP may be a wacky pair but they’re delivering what people want!! #WWERaw https://t.co/PCP9wBDXV6— AJ Styles (@AJStylesOrg) February 9, 2021बता दें कि WWE Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर चैंबर के अंदर एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन, शेमस, जैफ हार्डी और द मिज के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसी बीच ओमास जो एजे स्टाइल्स के साथ रहते हैं उनकी अहम भूमिका होने वाली है। क्योंकि वो चैंबर के अंदर एजे स्टाइल्स के सपोर्ट में कैसे आएंगे ये देखना दिलचस्प होगा।WWE Raw में एजे स्टाइल्स ने जैफ हार्ड को हराया था.@AJStylesOrg picks up the victory and momentum heading into #WWEChamber.#WWERaw @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/KIaOhXMOFU— WWE (@WWE) February 9, 2021WWE Elimination Chamber 2021 से पहले इस हफ्ते WWE Raw में जैफ हार्डी का सामना किया था जिसमें एजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की थी। मैच में एजे स्टाइल्स ने जैफ हार्डी के चोटिल पैर पर बुरी तरह से अटैक करना शुरू किया था और उन्हें स्टील स्टेप्स पर दे मारा था। हार्डी को काफी मुश्किल हो रही थी लेकिन फिर भी वो मैच में बने रहे।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटकहार्डी ने मैच में पलटवार किया और अपने ट्रेडमार्क मूव लगाने शुरु कर दिए थे। एक वक्त पर हार्डी टॉप रोप पर थे और स्वॉन्टन बॉम्ब को मिस कर गए थे, तभी स्टाइल्स ने उन्हें सबमिशन में जकड़ लिया था और हार्डी ने टैपआउट कर दिया । इसी के साथ एजे स्टाइल्स ने इस रोमांचक मैच में जीत दर्ज की।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।