WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स Twitch पर काफी एक्टिव रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर उन्होंने लाइव स्ट्रीम किया था, जहां एक फैन ने उनसे भविष्य में पूर्व WWE सुपरस्टार सीएम पंक के खिलाफ मैच के बारे में सवाल किया।AJ Styles said he’s “not a fan” of a dream match with CM Punk. pic.twitter.com/VEJ6km9OHP— B/R Wrestling (@BRWrestling) September 13, 2020इस सवाल का जवाब देते हुए स्टाइल्स ने पूर्व चैंपियन पर तंज़ कसा और कहा, "ना, ऐसा कभी नहीं होगा और मुझे इस मैच के प्रति अस्वीकृति के बारे में कोई सफाई भी देने की जरूरत नहीं है। मैं उनका फैन नहीं हूं, इसलिए चीजें फिलहाल जैसी हैं उन्हें वैसा ही रहने दिया जाए।"ये भी पढ़ें: 3 महिला सुपरस्टार्स जिनकी शादी नॉन-रेसलर्स से हुईWWE से बाहर इनके संबंध बिल्कुल भी अच्छे नहीं हैंइसी साल जॉर्ज फ्लॉयड के केस के कारण हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान सीएम पंक ने स्टाइल्स पर तंज़ कसा था और कहा कि आखिर स्टाइल्स इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं।Bullet Bob. Always so nice to me. I’d like to think he saw how thrilled I was whenever I got to speak with him, which fortunately for me was often. Here is a rare picture of him with sleeves on his shirt. Condolences to your family @WWEArmstrong. Your father is a legend. pic.twitter.com/Un9Yn7Rle6— player/coach (@CMPunk) August 28, 2020इसके अलावा एक इंटरव्यू में पंक की प्रतिक्रिया के बारे में स्टाइल्स से सवाल पूछा गया था। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा,"मैं जिस व्यक्ति का सम्मान नहीं करता, उसके द्वारा कही गई बातों का मैं कोई जवाब नहीं देना चाहता। जवाब देना मेरा लिए कोई मायने नहीं रखता। मेरा काम रिंग में परफ़ॉर्म करने का है मैं केवल अपने परफॉरमेंस पर ध्यान देना चाहता हूं। लोगों द्वारा बनाई जाने वाली बेकार की बातों की तरफ मैं ध्यान नहीं देना चाहता।"उसके बाद Twitch पर एक और लाइव स्ट्रीम के दौरान स्टाइल्स ने पूर्व WWE चैंपियन पर एक बार फिर तंज़ कसा था। उन्होंने कहा,"मैं केवल अपने काम पर ध्यान देना चाहता हूं लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो ऐसा नहीं कर पाते हैं। मैं उनके बारे में कुछ नहीं कहना चाहता और मुझे लगता है कि सीएम पंक केवल सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं और हमेशा से वो ऐसा ही करते आए हैं।"एजे स्टाइल्स फिलहाल WWE की ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं और सैमी जेन और जैफ हार्डी के खिलाफ WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप स्टोरीलाइन का हिस्सा बने हुए हैं।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब WWE में रोमन रेंस को लहूलुहान किया गया थाहालांकि WWE फैंस के लिए स्टाइल्स vs पंक मैच किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं है। लेकिन स्टाइल्स की प्रतिक्रियाओं से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद ही लोगों को ये मैच कभी देखने को मिल पाए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने विंस मैकमैहन को अपना फैसला बदलने के लिए मनाया