ऐसा कहा जाता है कि WWE में जो भी होता है विंस मैकमैहन की मर्जी से होता है। ऐसे बहुत से मौके रहे हैं जब मैकमैहन ने बहुत अच्छे-अच्छे आयडिया को भी ड्रॉप कर दिया था। विंस का ये रवैया बताता है कि WWE में सब अच्छी बुरी चीज विंस से होकर गुजरती है।
WWE को प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप पर पहुंचाने के सफर में ऐसे कई सुपरस्टार्स भी रहे हैं जो विंस के काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं। इन्हीं में से कुछ ऐसे भी रहे हैं जो विंस मैकमैहन को अपने फैसलों को बदलने के लिए मना चुके हैं।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से जुड़ी 5 बातें जिन्हें अब फैंस भूल चुके हैं
ब्रॉक लैसनर ने WWE चेयरमैन को अपना फैसला बदलने के लिए मनाया
WWE सर्वाइवर सीरीज 2016 में ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के बीच ड्रीम मुकाबला लड़ा गया। गोल्डबर्ग ने पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को चौंकाते हुए द बीस्ट को चंद मिनटों में हरा दिया था। असल में WWE का प्लान था कि इस मैच में लैसनर रेसलमेनिया 20 में मिली हार का बदला पूरा करें।
लेकिन वो ब्रॉक ही थे जिन्होंने गोल्डबर्ग के हाथों खुद को हार के लिए बुक करने के लिए विंस मैकमैहन को मनाया था। इनकी दुश्मनी सर्वाइवर सीरीज से भी आगे जारी रही और आखिरकार रेसलमेनिया 33 में लैसनर ने अपनी हार का बदला पूरा किया था।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ड्रू मैकइंटायर के अच्छे दोस्त हैं
रैंडी ऑर्टन ने पंट किक की वापसी के लिए मनाया
रैंडी ऑर्टन की पंट किक को प्रो रेसलिंग वर्ल्ड के सबसे खतरनाक मूव्स में से एक माना जाता है। इसी के सहारे वो कई बड़े मैचों में जीत भी दर्ज कर चुके हैं। लेकिन साल 2009 में पंट किक के कारण विंस मैकमैहन चोटिल हो गए थे, इसी कारण उन्होंने इस पर प्रतिबंध लगा दिया था।
किसी तरह ऑर्टन ने WWE चेयरमैन को पंट किक की वापसी के लिए मनाया और अब एक बार फिर ये उनके सबसे बड़े और खतरनाक हथियारों में से एक बन चुकी है। हाल ही की बात करें तो द वाइपर ऐज और ड्रू मैकइंटायर को पंट किक से खूब क्षति पहुंचा चुके हैं।
ये भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने सिक्योरिटी गार्ड्स को बुरी तरह पीटा