रैंडी ऑर्टन 13 बार के WWE वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और अक्सर उन्हें सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक होने की संज्ञा दी जाती है। यहां तक कि लैजेंड सुपरस्टार रिक फ्लेयर भी कह चुके हैं कि रैंडी ऑर्टन उनके और जॉन सीना द्वारा रचे गए 16 वर्ल्ड टाइटल्स के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।द वाइपर पिछले 2 दशकों से WWE से जुड़े रहे हैं और हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम रैंडी ऑर्टन के बारे में ऐसी 5 चीजें आपको बताने वाले हैं जिन्हें शायद अब फैंस भूल चुके हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से जुड़ी 5 बातें जिन्हें अब फैंस भूल चुके हैंरैंडी ऑर्टन ने एक बार सीएम पंक के थीम सॉन्ग पर एंट्री लीसीएम पंक के थीम सॉन्ग 'The Cult of Personality' के आज भी दुनिया में लाखों-करोड़ों दीवाने हैं। लेकिन एक ऐसा भी समय था जब पंक किलस्विच एंगेज द्वारा गाए गए 'The Fire Burns' गाने पर एंट्री लेते थे।साल 2006 के एक स्मैकडाउन एपिसोड में पंक के एंट्रेंस थीम पर एंट्री ली थी। लेकिन इस गाने के बीट्स ऑर्टन के एंट्री लेने के तरीके को बिल्कुल भी सूट नहीं कर रहे थे।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ड्रू मैकइंटायर के अच्छे दोस्त हैंउसके बाद WWE ने कभी इस तरह का कोई प्रयोग करने की कोशिश नहीं की है। आज रैंडी ऑर्टन के थीम सॉन्ग का नाम 'Voices' है जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं।रैंडी ऑर्टन यूएस आर्मी में कार्यरत रहे@crazyabbi I respect our military. That's why I've gone to Iraq or Afghan 3 times and met thousands of soldiers. Funny that's not mentioned.— Randy Orton (@RandyOrton) April 7, 2012साल 1998 में हेज़लवुड सेंट्रल हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रैंडी ऑर्टन ने मरीन्स को ज्वाइन किया था। कैम्प पेंडेलटन को ज्वाइन करने पर वो पहली बटालियन का हिस्सा रहे थे।दुर्भाग्यवश ऑर्टन आर्मी में अधिक समय तक नहीं टिक पाए। कैम्प को ज्वाइन करने के बाद उन्होंने एक कमांडिंग ऑफिसर के उपदेश का पालन नहीं किया और अन्य कारणों की वजह से भी उन्हें मिलिट्री से निकाल दिया गया था। नियमों का उल्लंघन करने के चलते उन्हें 38 दिन जेल में भी रहना पड़ा था।खैर द वाइपर यूएस मिलिट्री से निकाले जाने के बाद WWE में आए और आज उनकी गिनती लैजेंड सुपरस्टार्स में की जाती है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके साथ रैंडी ऑर्टन के संबंध अच्छे नहीं हैं