पिछले 2 दशकों की बात की जाए तो जॉन सीना WWE के सबसे सफल WWE सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। लगातार करीब डेढ़ दशक तक वो कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार रहे और आज भी फैंस उन्हें अपना हीरो मानते हैं।Pride...always comes before the fall.Don't get too far ahead of yourself young man.But if U want a BigFight careful what u wish for... #RAW https://t.co/oPOTH5gVx2— John Cena (@JohnCena) July 24, 2017अपने लंबे WWE करियर में जॉन सीना का कई लैजेंड सुपरस्टार्स से भी हुआ है और कुछ में उन्हें जीत भी मिली। ARN पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में आर्न एंडरसन ने जॉन सीना के शानदार WWE करियर के बारे में बात की।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो शायद WWE में कभी वापस नहीं आएंगेउन्हों उन सुपरस्टार्स के नाम लिए जिनके खिलाफ जॉन सीना ने सबसे बेहतर प्रदर्शन किया था, जिनमें रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस का नाम भी शामिल है।जॉन सीना के WWE में बेस्ट प्रतिद्वंदीऐसे बहुत से रेसलर्स रहे हैं जिनका एक-दूसरे से कई बार आमना-सामना हो चुका है और इस कारण उन्हें पता होता है कि उनके प्रतिद्वंदी किस मूव का इस्तेमाल करने वाले हैं। ये बात जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन पर अच्छे से लागू होती है क्योंकि दोनों सुपरस्टार्स WWE में कई बार आमने-सामने आए और कई बार एक-दूसरे के खिलाफ जीत भी दर्ज की।इसके अलावा एंडरसन ने सैथ रॉलिंस का भी नाम लिया और कहा कि वो मौजूदा समय में WWE के बेस्ट इन रिंग परफ़ॉर्मर्स में से एक हैं।The doctor of Thuganomics is back! 🔥🔥 #WrestleMania pic.twitter.com/MFJ0KTcwCC— John Cena Fans (@Cenafran4ever) April 8, 2019एंडरसन ने कहा, "मुझे लगता है कि रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना के सबसे बड़े प्रतिद्वंदियों में से एक रहे हैं और इनके अधिकतर मैच धमाकेदार ही साबित हुए। वहीं सैथ रॉलिंस किसी के साथ भी अच्छे मैच लड़ने में सक्षम हैं। उनका प्रदर्शन एजे स्टाइल्स की तरह हमेशा शानदार ही रहा है। अगर उनसे मैच में कोई गलती हो भी जाती है तो फैंस भी उस पर विश्वास नहीं कर पाते। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि जब शानदार मैच चल रहा हो और उसमें कोई खलल पड़ जाए तो कोई भी चौंक उठेगा। मैं इन्हीं 2 सुपरस्टार्स को जॉन के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी मानता हूं।"ये भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन से जुड़ी 5 बातें जिन्हें अब फैंस भूल चुके हैंखैर जॉन सीना अब एक सफल हॉलीवुड सुपरस्टार बन चुके हैं और WWE में एक पार्ट-टाइम रेसलर के तौर पर कभी-कभी ही नजर आते हैं। 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में द फीन्ड के खिलाफ आया जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में ड्रू मैकइंटायर के अच्छे दोस्त हैं